'अपने देश वापस जाओ', बाइक कैब ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मारने से बोले ये शब्द

बेंगलुरु के जयनगर में एक महिला और बाइक टैक्सी ड्राइवर के बीच भाषा विवाद से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदल गया. वीडियो वायरल होने पर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया. ड्राइवर की नस्लीय टिप्पणी और महिला पर हाथ उठाने की घटना पर पुलिस ने गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बेंगलुरु के जयनगर इलाके में एक बाइक टैक्सी ड्राइवर और महिला यात्री के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. यह महिला reportedly एक आभूषण की दुकान में काम करती है. घटना उस समय हुई जब महिला बीच रास्ते में ही उतर गई और ड्राइवर की गाड़ी चलाने की शैली को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.

भाषा बनी विवाद की वजह

बताया जा रहा है कि विवाद इस कदर बढ़ गया क्योंकि दोनों के बीच संवाद नहीं हो पाया. महिला केवल अंग्रेज़ी में बात कर पा रही थी, जबकि ड्राइवर सुमन एस केवल कन्नड़ बोल रहा था. इस आपसी भाषा की रुकावट ने हालात को और बिगाड़ दिया. महिला ने किराया देने और हेलमेट वापस करने से इनकार कर दिया, जिससे झगड़ा और भड़क गया.

हाथापाई में बदला झगड़ा

विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में तब्दील हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने पहले सुमन को टक्कर मारी, जिसके जवाब में सुमन ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई. पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में रोष फैल गया है.

ड्राइवर ने दी सफाई

ड्राइवर सुमन एस ने अपने पक्ष में कहा कि महिला ने उसे सड़क के बीच में बाइक रोकने को कहा था, जो खतरनाक होता. उसने बताया कि महिला ने उसका कॉलर पकड़ लिया, गालियाँ दीं और टिफिन बॉक्स से मारा. उसका कहना था कि उसने सिर्फ अपनी आत्मरक्षा की थी और स्थिति को शांत करने की कोशिश की थी.

नस्लीय टिप्पणी पर बढ़ा विवाद

इस पूरे प्रकरण में एक और गंभीर पहलू जुड़ गया जब सुमन ने महिला से कहा कि वह "अपने देश वापस चली जाए." यह टिप्पणी महिला को अपमानजनक लगी और उसने इसकी शिकायत की. महिला का कहना है कि कन्नड़ बोलने वाले कई लोग बाहर से आए लोगों से यही अपेक्षा रखते हैं कि वे कन्नड़ सीखें, लेकिन 'देश' शब्द का प्रयोग कर ड्राइवर ने सीमा लांघ दी.

पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस ने सुमन को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, महिला एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहती थी, इसलिए एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की गई है.

calender
16 June 2025, 09:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag