score Card

'आई लव यू यार… प्लीज उठ जाओ', शहीद सुरेंद्र की अंतिम विदाई में गूंजा पत्नी का दर्द

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार की अंतिम विदाई का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोते हुए कहती हैं, "आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ." यह दृश्य देख हर कोई भावुक हो गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए जान देने वाले शहीद सुरेंद्र कुमार की अंतिम विदाई राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मेहरादासी गांव में की गई. जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. शहीद की पत्नी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रोते-रोते चिल्ला पड़ीं – "आई लव यू यार… प्लीज उठ जाओ." यह दृश्य देखकर हर आंख नम हो गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

सुरेंद्र कुमार एयरफोर्स के 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. 10 मई, 2025 को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान के हमले में वे शहीद हो गए. अगले दिन रविवार को उनका शव गांव लाया गया, जहां उनके 7 साल के बेटे दक्ष ने उन्हें मुखाग्नि दी.

अंतिम विदाई में पहुंचे कई बड़े नेता

शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री अविनाश गलता और कर्नल राज्यवर्धन राठौर जैसे कई बड़े नेता पहुंचे. राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई और भरोसा दिलाया गया कि सरकार हर कदम पर परिवार के साथ खड़ी रहेगी.

10 मई की शाम भारत-पाक के बीच हुआ सीजफायर

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर पर सहमति बनी. इससे पहले 6 और 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिससे पाकिस्तान बौखला गया और उसने 26 भारतीय शहरों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की.

भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन हमारी सेना ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया.

calender
12 May 2025, 11:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag