score Card

'IAEA संभाले पाकिस्तान के बम', राजनाथ सिंह की अंतरराष्ट्रीय अपील

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी IAEA की निगरानी में लाया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने कोई नापाक हरकत की तो उसका गंभीर परिणाम होगा. भारत आतंकवाद और न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई नापाक हरकत की, तो उसका करारा जवाब मिलेगा और मामला बहुत आगे तक जाएगा.

राजनाथ सिंह ने श्रीनगर स्थित बादामी बाग छावनी में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों और मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

धमकियों के बीच दुनिया से बोले राजनाथ सिंह

इस दैरान उन्होंने कहा "मैं जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं और उनकी शहादत को नमन करता हूं. देश की सेवा में जान गंवाने वाले वीरों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा. पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति को भी नमन करता हूं."

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर सवाल उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि आईएईए (International Atomic Energy Agency) को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है, क्योंकि ये क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए खतरा बन सकती हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह सवाल रखना चाहता हूं कि क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? क्या IAEA को उन्हें अपनी निगरानी में नहीं लेना चाहिए?"

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों को बधाई

इस मौके पर रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों को बधाई दी और कहा कि भारत की नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है. उन्होंने कहा कि देश किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर पड़ोसी देश ने कोई भी गलत कदम उठाया तो उसका सख्त जवाब दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि सीमा पार से कोई नापाक हरकत नहीं होगी, लेकिन अगर पाकिस्तान ने इस सहमति को तोड़ा, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

पुलवामा एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर

राजनाथ सिंह का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना ने लगातार सफलता हासिल की है और हाल ही में हुए शोपियां व पुलवामा एनकाउंटर में पांच आतंकियों को ढेर किया गया है. उनकी यह यात्रा सेना का मनोबल बढ़ाने और देश को यह संदेश देने के लिए थी कि भारत हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेगा.

calender
15 May 2025, 12:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag