score Card

सुरक्षा के बीच शुरू हुई कटड़ा-श्रीनगर रेलवे सेवा, सेना के जवानों ने 4 घंटे में पूरी की यात्रा

कटड़ा से श्रीनगर तक नई रेलवे लाइन शुरू हो गई है, जिससे सेना के जवानों का सफर अब सिर्फ 4 घंटे में पूरा हो रहा है. खराब मौसम और बंद रास्तों के बीच ये ट्रेन उनके लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है. आगे क्या हुआ और कैसे इस रेलवे लाइन ने सेना की जिंदगी आसान कर दी, पूरी खबर में जानिए!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Katra to Srinagar: जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी खुशखबरी आई है. कटड़ा-श्रीनगर रेलवे लाइन अब पूरी तरह से शुरू हो गई है. हाल ही में लगभग 800 भारतीय जवानों ने इस ट्रेन सेवा का फायदा उठाया और कटड़ा से श्रीनगर का सफर मात्र चार घंटे में पूरा किया. यह सुविधा सेना के लिए खास तौर पर शुरू की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित और जल्दी पहुंच सकें.

भूस्खलन और खराब मौसम से बिगड़ी यात्रा, रेलवे बनी सहारा

जम्मू-श्रीनगर मार्ग पर बीते दिनों भूस्खलन और खराब मौसम की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद था. साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट भी बंद होने के कारण यहां आने-जाने वाले जवानों को काफी दिक्कत हो रही थी. कई सैनिक छुट्टियों से वापस लौट रहे थे, लेकिन रोड बंद होने की वजह से वे अपने ठिकानों तक नहीं पहुंच पा रहे थे. इसी समस्या को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने कटड़ा-श्रीनगर रेल लाइन पर स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की, जिससे जवानों को बड़ी राहत मिली.

स्पेशल ट्रेन सेवा का सफर

दिल्ली से सीधे श्रीनगर के लिए ट्रेन नहीं चल रही थी, बल्कि दिल्ली से जवान उधमपुर तक ट्रेन से आए और वहां से कटड़ा पहुंचे. कटड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरकर उन्होंने दूसरी ट्रेन पकड़ी, जो सीधे श्रीनगर तक गई. इस पूरी यात्रा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. ट्रेन को बनिहाल से पहले किसी अन्य स्टेशन पर नहीं रोका गया ताकि सैनिकों की यात्रा तेज और सुरक्षित हो सके.

प्रधानमंत्री मोदी का उद्घाटन रद्द, लेकिन उम्मीदें कायम

कटड़ा-श्रीनगर रेलवे लाइन का उद्घाटन 19 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाकर करने वाला था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण उद्घाटन कार्यक्रम रद्द हो गया. बावजूद इसके, यह रेल सेवा अब भी सेना के लिए एक बड़ी सुविधा साबित हो रही है.

जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक परियोजना का बड़ा कदम

यह रेलवे लाइन जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है, जो क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनाई गई है. यह सेवा सैनिकों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का मौका दे रही है, खासकर जब अन्य रास्ते बंद हों.

सुरक्षा व्यवस्था पूरी, जवानों को मिली राहत

ट्रेन की सुरक्षा के लिए रेलवे ने कड़े इंतजाम किए थे. इस नई सुविधा के चलते जवानों की यात्रा में अब आसानी हुई है और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं. यह कदम जम्मू-कश्मीर के लिए विकास की एक बड़ी दिशा है.

कटड़ा-श्रीनगर रेलवे लाइन की शुरुआत न सिर्फ सैनिकों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों और पर्यटकों के लिए भी आने वाले समय में यह सुविधा बहुत मददगार साबित होगी. भूस्खलन और खराब मौसम जैसी आपदाओं के बीच यह रेल सेवा एक भरोसेमंद रास्ता साबित हो रही है. आने वाले दिनों में इसकी गति और विस्तार से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

calender
15 May 2025, 12:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag