score Card

'आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी, जबरदस्त एक्टर...भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत', धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति.

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है. राष्ट्रपति ने कहा कि जाने-माने एक्टर और पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं. भारतीय सिनेमा की एक बड़ी हस्ती के तौर पर, वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की नई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का घर पर ही इलाज चल रहा था. पिछले दिनों उनकी तबियत खराब होने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उनके निधन की अफवाह उड़ने लगी. बाद में परिवार के लोगों ने निधन की खबरों को महज अफवाह करार दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल से घर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. 

धर्मेंद्र ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दी हैं। यहाँ उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों की सूची दी गई है. 

धर्मेंद्र की लोकप्रिय फिल्में

  1. शोले (1975) – वीरू के किरदार ने उन्हें अमर कर दिया.

  2. चुपके चुपके (1975) – हास्य अभिनय का बेहतरीन उदाहरण.

  3. अनुपमा (1966) – संवेदनशील और गहरे भावों से भरी भूमिका.

  4. सत्यम शिवम सुंदरम (1978) – यादगार उपस्थिति.

  5. सीता और गीता (1972) – धर्मेंद्र की मासूम और आकर्षक भूमिका.

  6. आंखें (1968) – रोमांच और एक्शन से भरपूर फिल्म.

  7. दो रास्ते (1969) – परिवार और जिम्मेदारी पर आधारित हिट फिल्म.

  8. कटी पतंग (1971) – राजेश खन्ना के साथ, धर्मेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

  9. यादों की बारात (1973) – 70 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म.

  10. राजा जानी (1972) – धर्मेंद्र के एक्शन और रोमांस का शानदार मिश्रण.

  11. मेरा गांव मेरा देश (1971) – बदले की कहानी पर आधारित सुपरहिट फिल्म.

  12. धरम वीर (1977) – कॉस्ट्यूम ड्रामा और एक्शन का अनोखा संगम.

  13. प्रतिज्ञा (1975) – धर्मेंद्र की दमदार एक्शन इमेज को मजबूत करने वाली फिल्म.

  14. राम और श्याम (1967) – इनके अभिनय को खूब सराहा गया.

  15. दिल्लगी (1978) – रोमांटिक और क्लासिक कॉमेडी.

calender
24 November 2025, 02:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag