score Card

'22 मिनट में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक बताया. उन्होंने 22 अप्रैल के आतंकी हमले के जवाब में निर्णायक कार्रवाई का श्रेय सेना को देते हुए इसे 'विजयोत्सव' करार दिया. मोदी ने कहा कि भारत ने 22 मिनट में जवाब दिया और आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दो दिनों से ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने सत्र की शुरूआत में कहा था कि यह भारत की विजयोत्सव का सत्र है, यह सत्र भारत के गौरवगान का सत्र है. मैं कहना चाहूंगा कि यह विजयोत्सव आतंकी हेडक्वाटर्स को मिट्टी में मिलाने का है. ये विजयोत्सव सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है. मैं जब ये विजयोत्सव कहता हूं, तब ये भारतीय सेना के शौर्य और गाथा का विजयोत्सव है. उन्होंने कहा कि मैं इसी विजय भाव से इसी सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं. जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की भावना में अपना स्वर मिलाने के लिए खड़ा हूं. 

भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी

मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस प्रकार देशवासियों ने मेरा साथ दिया, मुझे आशीर्वाद दिया. देश की जनता का मुझपर कर्ज है. मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं. अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना घटी, जिस प्रकार आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछ पूछकर गोलियां मारी, ये क्रूरता की पराकाष्ठा है. भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी. मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया. 22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से अंग्रेजी में कुछ वाक्यों का प्रयोग करते हुए कहा था कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे.

सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि सजा उनके आकाओं को भी और कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगा. 22 अप्रैल को मैं विदेश था, तुरंत लौटकर आया. आने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई. उस बैठक में हमने साफ-साफ निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा. ये हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. हमें हमारे सैन्यबलों की क्षमता पर पूरा विश्वास है. पूरा भरोसा है. उनकी क्षमता पर, उनके सामर्थ्य पर, उनके साहस पर. सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई. ये भी कहा गया कि सेना तय करे कब, कहां, कैसे  और किस प्रकार से. ये सारी बातें उस बैठक में कह दी गईं थी. हमें गर्व है कि आतंकियों को वो सजा दी है. सजा ऐसी है कि आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है.

पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया

पीएम ने कहा कि मैं हमारे सेना की सफलता के भारत के उस पक्ष को रखना चाहता हूं. पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सेना को अंदाजा लग चुका था कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. उनकी तरफ परमाणु धमकी के बयान आना शुरू हो चुके थे. भारत ने 6 मई रात 7 मई सुबह जैसा तय किया था, वैसी कार्रवाई की थी. पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ ले लिया. पाकिस्तान के साथ लड़ाई तो कई बार हुई है. लेकिन पहली बार ऐसी रणनीति बनीं, जिसमें पहले जहां नहीं पहुंचे थे वहां पहुंचे और आतंकी अड्डों को धुआँ, धुआँ कर दिया.

calender
29 July 2025, 06:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag