score Card

'लंगड़े घोड़े संगठन में नहीं चाहिए', राजस्थान में कांग्रेस का नया फार्मूला लागू

राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा है कि संगठन में अब सिर्फ एक्टिव कार्यकर्ताओं को ही जगह मिलेगी. उन्होंने साफ किया कि गाड़ी पर प्लेट लगाकर घूमने वालों को पद नहीं मिलेगा. साथ ही दावा किया कि राजस्थान कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राजस्थान कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष एमडी चोपदार ने पदभार संभालते ही संगठन में सुधार और अनुशासन का बड़ा संदेश दे दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अब पार्टी में केवल "रेस के घोड़े" ही चलेंगे, लंगड़े घोड़ों के लिए कोई जगह नहीं होगी. उनके इस बयान ने कांग्रेस के आंतरिक ढांचे में नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का संकेत दे दिया है.

चोपदार ने सख्त लहजे में कहा कि पार्टी में सिर्फ़ उन्हीं कार्यकर्ताओं को पद मिलेगा जो मैदान में सक्रिय हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि संगठन को सिर्फ़ शो-ऑफ और नाम के लिए इस्तेमाल करने वाले लोगों को कोई पद नहीं दिया जाएगा. अब गाड़ी पर 'पदाधिकारी' की प्लेट लगाकर घूमने का दौर खत्म होगा.

संगठन में आएगी नई जान

चोपदार ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के "लंगड़े घोड़े" वाले बयान को संगठन का मूल मंत्र बनाया जाएगा. इसी को आधार बनाकर प्रदेश के हर स्तर पर संगठन को दोबारा खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे खुद पूरे राजस्थान का दौरा करेंगे और उन कार्यकर्ताओं की पहचान करेंगे जो सच में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

AIMIM और छोटी पार्टियों को बताया गैर-मौजूद

एमडी चोपदार ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को लेकर भी तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि AIMIM राजस्थान की राजनीति में कोई चुनौती नहीं है. विधानसभा चुनाव में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष 600 वोट भी नहीं ला सके थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अल्पसंख्यक वोटों का बंटवारा नहीं है, ये वोट कांग्रेस के साथ एकजुट हैं.

"जो गए हैं, उन्हें भी वापस लाया जाएगा"

चोपदार ने यह भी कहा कि जो अल्पसंख्यक कार्यकर्ता या वोटर दूसरी पार्टियों में गए हैं, उन्हें भी दोबारा कांग्रेस से जोड़ा जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के साथ बेहतर तालमेल बरकरार रहेगा.

गुटबाजी से इनकार

कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर चोपदार ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है. हाल ही में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सभी वरिष्ठ नेता एक मंच पर दिखाई दिए, जो पार्टी की एकता का प्रमाण है.

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन भी हैं चोपदार

बता दें कि एमडी चोपदार को हाल ही में राजस्थान मदरसा बोर्ड का चेयरमैन भी बनाया गया था. अब अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनते ही उनका स्वागत जगह-जगह हो रहा है. पार्टी कार्यकर्ता उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं से नवाज़ रहे हैं.

calender
29 June 2025, 01:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag