score Card

'गोली की आवाज सुनते ही...', पहलगाम हमले में पिता को खोने वाली बेटी की आंखों देखी

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक महिला ने अपने पिता को अपनी आंखों के सामने खो दिया. इस हमले में भारतीय नौसेना के 26 साल के लेफ्टिनेंट समेत कई अन्य लोग भी मारे गए.

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक महिला ने अपनी आंखों के सामने अपने पिता को खो दिया. आर्थी ने अपने 65 वर्षीय पिता (एन रामचंद्रन) के साथ मिलकर आतंकवादियों का सामना किया. आर्थी के अनुसार, ये हादसा उनके लिए जीवनभर की त्रासदी बन गया है. उनके मुताबिक, हमले की शुरुआत में जब हमने गोली की आवाज सुनी, तो मैंने अपने पिता से पूछा कि ये आवाज क्या थी, तो उन्होंने कहा कि वो भी नहीं जानते. जैसे-जैसे गोलीबारी बढ़ी, हम लोग भागने लगे और देखा कि बाकी लोग भी भाग रहे थे. अचानक, एक आदमी बंदूक के साथ हमारे पास आ रहा था.

आतंकी से सामना और पिता की मौत

आर्थी ने बताया कि हमारे साथ में 2-3 और ग्रुप थे, हमने देखा कि उस आदमी ने किसी से कुछ पूछा और फिर उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस स्थिति को देखकर मुझे डर लगा और मैंने अपने पिता से कहा कि वो आदमी हमारे पास आ रहा है. मेरे पिता शांत थे और उन्होंने कहा कि देखो, क्या होता है. वो आदमी हमारे पास आया और 'कलमा' बोला. जब हमने कहा कि हमें नहीं समझ आया, तो उस आदमी ने मेरे पिता को गोली मार दी.

एन रामचंद्रन की जीवन यात्रा और उनकी मौत

एन रामचंद्रन, जो अपनी पत्नी, बेटी और पोते-पोतियों के साथ कश्मीर यात्रा पर आए थे. उनकी मौत एक गहरी क्षति के रूप में परिवार और समाज के लिए बनी. उनके एक दोस्त ने बताया कि वो पिछले कुछ सालों से केरल में अपने रिटायरमेंट के बाद शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे थे और करीब 20 साल तक खाड़ी देशों में एक प्रवासी के रूप में कार्य कर चुके थे. उनकी बेटी दुबई में और उनका बेटा बेंगलुरु में काम करता है. उनके निधन से स्थानीय समुदाय में गहरी शोक की लहर है.

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोग

आपको बता दें कि मारे गए लोगों में भारतीय नौसेना के 26 साल के लेफ्टिनेंट भी शामिल थे, जो अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए कश्मीर गए थे, बस कुछ ही दिन पहले उनकी शादी हुई थी. इस हमले में कोलकाता, कर्नाटका और स्थानीय क्षेत्र से भी लोग मारे गए.

calender
24 April 2025, 05:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag