score Card

'एक दिन PoK खुद लौटकर आएगा और कहेगा...', CII समिट में राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने CII समिट 2025 में कहा कि PoK भारत का अभिन्न हिस्सा है और वहां के लोग स्वेच्छा से वापस आएंगे. उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए भारत की सैन्य ताकत और आर्थिक प्रगति को भी रेखांकित किया.

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और अन्य विरोधी देशों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न अंग है. साथ ही, वहां के लोग आत्म-सम्मान, अंत:करण और अपनी स्वतंत्र इच्छा से एक दिन भारतीय मुख्यधारा में वापस लौटेंगे. उन्होंने ये बयान CII (भारतीय उद्योग परिसंघ) के वार्षिक बिजनेस समिट 2025 के मंच से दिया, जहां उन्होंने भारत की सुरक्षा, विकास और पाकिस्तान के आतंकी रवैये पर खुलकर बात की.

राजनाथ सिंह ने कहा कि PoK के ज्यादातर लोग आज भी भारत के साथ भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विजन के लिए प्रतिबद्ध है और PoK के लोग जब भी लौटेंगे, वो किसी जबरदस्ती से नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से लौटेंगे.

'जबरदस्ती नहीं, बल्कि स्वेच्छा से'

राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि वे हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं. हम ये दृढ़ विश्वास रखते हैं कि जो आज भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हमसे अलग हैं, वे भविष्य में स्वेच्छा से हमारे साथ जुड़ेंगे. उन्होंने इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि भारत की दृष्टि जबरदस्ती नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है.

'आतंकवाद अब पाक के लिए महंगा सौदा'

पाकिस्तान के आतंकवाद के समर्थन पर तीखा प्रहार करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की हालिया सैन्य कार्रवाइयों ने रणनीतिक समीकरण को पूरी तरह से बदल दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह भारतीय बलों ने दुश्मन की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों और सैन्य संरचनाओं को ध्वस्त किया. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को ये समझ में आ गया है कि आतंकवाद चलाना उसके लिए फायदेमंद नहीं रहा, इसकी कीमत बहुत भारी है.

उन्होंने आगे कहा कि हम और भी बहुत कुछ कर सकते थे, लेकिन हमने ताकत के साथ संयम दिखाकर दुनिया के सामने एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है.

भारत आर्थिक ताकत बनकर उभर रहा है: राजनाथ सिंह

भारत की आर्थिक तरक्की की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि देश अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला है. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक आर्थिक शक्ति की श्रेणी में तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. हालांकि इस तीव्र विकास के साथ कई चुनौतियां भी सामने आ रही हैं. ऐसे समय में CII जैसी संस्था की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. पूरा देश आपसे और भारतीय उद्योग जगत से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है.

calender
29 May 2025, 01:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag