score Card

'पाकिस्तान ने दुनिया से भारत को रोकने की लगाई गुहार ', गोवा में राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर की सेना की तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निर्णायक और ऐतिहासिक कार्यवाही बताया. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को भारत ने यह सटीक सैन्य ऑपरेशन शुरू किया. भारतीय नौसेना और वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई से पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया गया. यह सिर्फ आतंकी ठिकानों पर नहीं, बल्कि उनके संरक्षकों को भी कड़ा संदेश था कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक और ऐतिहासिक कार्रवाई करार दिया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन की तीव्रता और सटीकता इतनी प्रभावशाली थी कि पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर भारत के खिलाफ अपील करनी पड़ी. उन्होंने कहा, “जिस स्पष्टता, गहराई और गति के साथ हमारे सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की, वह असाधारण थी.”

आतंकवाद के विरुद्ध सीधी कार्यवाही

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की. इस अभियान में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को सटीक तरीके से निशाना बनाया. रक्षा मंत्री ने इसे केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत की आतंकवाद के विरुद्ध सीधी कार्यवाही बताया. उन्होंने कहा, “यह अभियान आतंकवाद और उसके समर्थकों को भेजा गया एक कठोर संदेश है.”

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है. “हम हर उस तरीके का उपयोग करेंगे जिसकी पाकिस्तान कल्पना कर सकता है, और उन तरीकों का भी, जिनकी वह कल्पना नहीं कर सकता,” उन्होंने कहा. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह अपने यहां चल रहे आतंक के ढांचे को खुद खत्म करे.

नौसेना की भूमिका रही अहम

रक्षा मंत्री ने भारतीय नौसेना की भूमिका की विशेष रूप से सराहना की. उन्होंने कहा, “भारतीय नौसेना की मौन परंतु आक्रामक उपस्थिति ने पाकिस्तानी नौसेना को अपने ही तटों तक सीमित कर दिया.” सिंह ने बताया कि जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी अड्डों को तबाह किया, उस वक्त नौसेना की तैयारी ने पाकिस्तान को किसी भी प्रतिक्रिया से रोक दिया.

आतंकी समर्थकों के लिए भी संदेश

सिंह ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन केवल आतंकवादियों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन ताकतों को भी संदेश देने के लिए था जो आतंक को संरक्षण देती हैं. “ऑपरेशन सिंदूर ने केवल आतंकियों को ही नहीं, बल्कि उनके समर्थकों को भी साफ संदेश दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा,” उन्होंने कहा.

भारत अब नए युग में

रक्षा मंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद से पाकिस्तान जो ‘आतंक का खेल’ खेल रहा था, उसका अब अंत हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमने अपनी शर्तों पर कार्रवाई शुरू की और अपने ही नियमों पर इसे समाप्त किया.”‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की सुरक्षा नीति में एक साहसी कदम मानते हुए रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि इस अभियान ने भारत की इच्छाशक्ति और सैन्य कौशल का स्पष्ट प्रदर्शन किया है.

calender
30 May 2025, 01:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag