score Card

'राहुल गांधी को नींद से जागना पड़ेगा', चुनावों में फिक्सिंग के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार

का आरोप लगाया. महायुति की भारी जीत के बाद, उन्होंने कांग्रेस की हार को स्वीकारने और लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करने की नसीहत दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी धांधली के आरोप लगाने पर तीखा हमला किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि राहुल गांधी बार-बार लोकतंत्र और जनादेश का अपमान कर रहे हैं, जबकि जनता ने उन्हें स्पष्ट रूप से नकार दिया है. फडणवीस ने कहा कि इस तरह का रवैया कांग्रेस पार्टी को और अधिक कमजोर करेगा.

राहुल गांधी के आरोप

शनिवार को राहुल गांधी ने एक अखबार में प्रकाशित लेख में 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को "लोकतंत्र में धांधली करने का खाका" बताया और बिहार में भी "मैच फिक्सिंग" होने की बात कही. इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत इसे गलत बताया और कहा कि चुनाव आयोग को बदनाम करने के प्रयास “बिल्कुल बेतुके” हैं.

फडणवीस की चिंता

फडणवीस ने राहुल गांधी से सवाल किया कि लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं पर संदेह जताने से देश किस दिशा में जाएगा और इस ज़हर से समाज को कितना नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाजी से राजनीतिक माहौल बिगड़ता है और जनता का विश्वास लोकतंत्र से उठने लगता है.

महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत

2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 235 सीटें जीतकर शानदार सफलता हासिल की. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी को केवल 46 सीटें मिलीं, जो किसी भी विपक्षी पार्टी के लिए नेता पद पाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. यह पहली बार है जब छह दशकों में विपक्ष इस तरह कमजोर हुआ है.

फडणवीस ने जनता के समर्थन की सराहना की

फडणवीस ने कहा कि उन्हें समझ है कि कांग्रेस को हार का कितना दुख होगा, लेकिन जनता की इच्छा का अपमान करना सही नहीं. उन्होंने कहा कि वे हमेशा महाराष्ट्र के लोगों के अपमान की निंदा करेंगे और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.

आगामी चुनावों के लिए राहुल गांधी की रणनीति पर आरो

फडणवीस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी आगामी बिहार सहित अन्य विधानसभा चुनावों में हार के लिए पहले से ही बहाने तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनावी राजनीति की साजिश है, जो लोकतंत्र को कमजोर करती है.

calender
08 June 2025, 04:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag