score Card

"उसने 40 साल पुरानी शादी तोड़ी", महुआ पर बरसे कल्याण बनर्जी

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर निजी हमला करते हुए कहा कि उन्होंने एक महिला की 40 साल पुरानी शादी तोड़ दी और 65 वर्षीय व्यक्ति से विवाह किया. कल्याण ने महुआ को मानसिक रूप से अस्थिर बताया और कहा कि उन्हें उससे नारीवाद सीखने की जरूरत नहीं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो बड़े चेहरों—सांसद कल्याण बनर्जी और सांसद महुआ मोइत्रा—के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव अब सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप और निजी हमलों के रूप में सामने आ चुका है. कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस को लेकर शुरू हुआ विवाद अब इस स्तर तक पहुंच गया है कि दोनों नेता एक-दूसरे की निजी जिंदगी पर कटाक्ष कर रहे हैं.

महुआ मोइत्रा ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने पीड़िता को ही 'बुरी संगत से बचने' की सलाह दी थी. महुआ ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “महिलाओं के प्रति घृणा पार्टी लाइन से परे है. हम ऐसी घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं.”

महुआ ने उठाया सवाल, कल्याण ने दिया तीखा जवाब

इस बयान के बाद कल्याण बनर्जी ने बेहद निजी हमला किया. उन्होंने महुआ पर आरोप लगाया कि उन्होंने ओडिशा के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी करके एक 40 साल पुराना वैवाहिक रिश्ता तुड़वा दिया. कल्याण ने कहा, “महुआ अपने हनीमून से लौटते ही मुझसे लड़ने लगी. वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, लेकिन खुद एक महिला की जिंदगी तबाह कर चुकी हैं.”

'वो महिला अब कहां जाएगी?'

कल्याण बनर्जी ने महुआ पर महिलाओं को उभरने से रोकने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “महुआ कृष्णानगर में किसी भी सक्षम महिला नेता को आगे नहीं आने देतीं. वह जिस महिला के पति से शादी कर चुकी हैं, उस महिला का क्या हुआ? क्या उसने उस महिला के साथ अन्याय नहीं किया?” उन्होंने महुआ को ‘मानसिक रूप से अस्थिर’ तक कह डाला और आरोप लगाया कि वह अब पार्टी को भी नुकसान पहुंचा रही हैं.

पार्टी ने बयान से झाड़ा पल्ला

कल्याण बनर्जी के गैंगरेप मामले पर दिए गए विवादित बयान से पहले ही पार्टी ने खुद को अलग कर लिया था. पार्टी ने स्पष्ट किया था कि वह बयान सांसद का ‘व्यक्तिगत मत’ है. लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा. विधायक मदन मित्रा ने भी बयान दिया कि “लड़की अकेले कॉलेज न जाती तो यह नहीं होता.”

अंदरखाने मचा घमासान

इन घटनाओं ने टीएमसी के अंदर चल रही कलह को सार्वजनिक कर दिया है. महुआ और कल्याण के बीच यह टकराव नया नहीं है, लेकिन अब यह इतनी दूर तक पहुंच चुका है कि पार्टी की छवि पर असर डालने लगा है. जहां एक ओर कल्याण महिला विरोधी नहीं होने की बात दोहरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महुआ जैसे नेता पार्टी के भीतर नारी सम्मान की आवाज बनने की कोशिश में हैं.

calender
29 June 2025, 02:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag