score Card

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में मची भगदड़, पूर्व CM नवीन पटनायक बोले- सरकार की लापरवाही; CM माझी ने मांगी माफी

पुरी में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत और करीब 50 लोग घायल हो गए. हादसे पर नवीन पटनायक ने सरकार की तीखी आलोचना की, जबकि मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए माफी मांगी और जांच के आदेश दिए.

ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 अन्य घायल हो गए. ये हादसा सुबह करीब 4 बजे उस वक्त हुआ जब हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए शरधाबली पहुंचे थे.

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे गंभीर प्रशासनिक विफलता करार दिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए माफी मांगी है और जांच के आदेश दिए हैं.

नवीन पटनायक का सरकार पर तीखा प्रहार

नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- मैं शरधाबली, पुरी में हुए भयावह भगदड़ में जान गंवाने वाले तीन श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और इस भयावह दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि रथ यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन की नाकामी, जिसने सैकड़ों को घायल किया और आज की भगदड़ इस सरकार की गंभीर अक्षमता को उजागर करती है, जो श्रद्धालुओं के लिए शांतिपूर्ण त्योहार सुनिश्चित करने में विफल रही है.

CM ने जताया शोक, कहा - ‘हम क्षमा प्रार्थी हैं’

घटना के कुछ घंटे बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अत्यधिक उत्सुकता के कारण शरधाबली में जो भीड़ और अफरातफरी मची, वो दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण बनी. मैं और मेरी सरकार समस्त जगन्नाथ भक्तों से क्षमा याचना करते हैं.

उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम उन श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं जिनके जीवन शरधाबली में समाप्त हो गए. महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें इस गहन पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीर लापरवाही का परिणाम बताते हुए इसे 'अक्षम्य' कहा और सुरक्षा चूक की जांच के आदेश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी और उदाहरणीय कार्रवाई की जाएगी. 

हादसे का कारण बना ट्रकों का प्रवेश

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ये भगदड़ उस समय हुई जब दो ट्रक जो रथ यात्रा की रस्मों से संबंधित सामग्री लेकर आ रहे थे, भारी भीड़ के बीच पहुंच गए. ये घटनास्थल भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों के पास था. ट्रकों के प्रवेश से भीड़ में अचानक अफरातफरी मच गई, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.

मृतकों की पहचान

इस दुखद हादसे में जिन 3 श्रद्धालुओं की जान गई, उनकी पहचान इस प्रकार है: बसंती साहू (बोलागढ़), प्रेमकांत महांती (बालीपटना) और प्रवाती दास (बालीपटना). बता दें कि घायलों का इलाज पुरी जिला अस्पताल और अन्य नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में चल रहा है.

calender
29 June 2025, 02:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag