score Card

ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल पर फूटा मस्क का गुस्सा, बोले- ये टेक्नोलॉजी सेक्टर को तबाह कर देगा!

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के नए टैक्स और खर्च बिल को 'पूरी तरह पागलपन भरा' करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह बिल भविष्य की टेक्नोलॉजी और उद्योगों के लिए घातक है. मस्क ने ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति के तहत इस बिल को तीखी आलोचना का निशाना बनाया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की ओर से प्रस्तावित नए इमिग्रेशन बिल को लेकर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने गहरी चिंता जताई है. उनका मानना है कि यह बिल अमेरिका के भविष्य को पीछे ले जाने वाला साबित हो सकता है. मस्क का कहना है कि यह कानून तेजी से उभरते तकनीकी क्षेत्रों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी और इनोवेशन को नुकसान पहुंचा सकता है और पुराने, निष्क्रिय उद्योगों को संरक्षण देगा.

एलन मस्क ने इस बिल को “भविष्य के उद्योगों के लिए खतरा” बताया है. उनके मुताबिक, यह कानून उन क्षेत्रों की ग्रोथ को बाधित करेगा जो आने वाले दशक में अमेरिका की वैश्विक लीडरशिप तय करने वाले हैं. मस्क ने अप्रत्यक्ष रूप से यह संकेत दिया है कि टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स और स्किल्ड प्रवासियों पर इस बिल का सीधा असर पड़ेगा, जो इनोवेशन का अहम हिस्सा हैं.

ट्रंप का आदेश: 4 जुलाई तक बिल पास हो

डोनाल्ड ट्रंप इस बिल को अपनी 'अमेरिका फर्स्ट' नीति का अहम स्तंभ बता रहे हैं. उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों को आदेश दिया है कि 4 जुलाई से पहले इस बिल को संसद के दोनों सदनों से पारित कराया जाए. चूंकि रिपब्लिकन पार्टी के पास हाउस और सीनेट दोनों में बहुमत है, ट्रंप इस मुद्दे को अपने चुनावी अभियान की रीढ़ बना चुके हैं.

बिल में सुरक्षा, सीमा नियंत्रण और गैरकानूनी प्रवासियों के खिलाफ सख्त प्रावधान शामिल हैं. ट्रंप ने दावा किया है कि यह अमेरिका को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाएगा.

डिपोर्टेशन की बड़ी योजना

बिल का सबसे विवादास्पद हिस्सा है – हर साल 10 लाख गैरकानूनी प्रवासियों को अमेरिका से निष्कासित करने की योजना. यदि यह योजना अमल में लाई जाती है, तो यह अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा डिपोर्टेशन अभियान होगा.

हालांकि, इस पर कड़ी आलोचना हो रही है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, टेक इंडस्ट्री लीडर्स और कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. उनके अनुसार, अमेरिका की अर्थव्यवस्था और समाज प्रवासी श्रमिकों पर निर्भर है और इतनी बड़ी संख्या में निष्कासन से अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है.

इंडस्ट्री और इनोवेशन की राह में बाधा

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह बिल पारित हो जाता है, तो इससे अमेरिका की इनोवेशन की गति धीमी हो सकती है. टेक्नोलॉजी कंपनियों को स्किल्ड वर्कफोर्स की जरूरत होती है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी इंजीनियर, डेवलपर और रिसर्चर शामिल हैं.

calender
29 June 2025, 02:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag