score Card

'हनीमून से लौटीं और मुझसे झगड़ने लगीं...', गैंगरेप बयान पर महुआ मोइत्रा ने जताया ऐतराज, कल्याण बनर्जी ने दिया पर्सनल जवाब

टीएमसी के वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी और सांसद महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले पर दिए गए विवादित बयान की महुआ ने आलोचना की, तो जवाब में कल्याण ने उनकी निजी जिंदगी को निशाना बनाते हुए तीखा पलटवार किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kalyan Banerjee Mahua Moitra: टीएमसी में अंदरूनी कलह तेज हो गई है. साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बयान ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है. उनके विवादास्पद बयान पर पार्टी ने सार्वजनिक रूप से दूरी बनाई, जिसके बाद सांसद महुआ मोइत्रा ने बिना नाम लिए इसकी आलोचना की. इस आलोचना पर पलटवार करते हुए कल्याण बनर्जी ने महुआ की निजी जिंदगी को निशाना बनाया और तीखा हमला बोला.

बयानबाजी के इस दौर ने टीएमसी को असहज स्थिति में ला खड़ा किया है, जहां एक ओर पार्टी अपने महिला समर्थक रुख को लेकर मुखर है, वहीं दूसरी ओर उसके वरिष्ठ नेता सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर निजी टिप्पणियां कर रहे हैं.

कल्याण बनर्जी का विवादित बयान और टीएमसी की प्रतिक्रिया

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने टिप्पणी करते हुए कहा था, "अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ रेप करता है तो क्या किया जा सकता है? क्या अब स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस तैनात होगी? छात्रों ने एक अन्य छात्रा के साथ रेप किया गया. उसकी सुरक्षा कौन करेगा? यह अपराध और छेड़छाड़ कौन करता है? कुछ पुरुष ऐसा करते हैं, तो महिलाओं को किसके खिलाफ लड़ना चाहिए? महिलाओं को इन विकृत पुरुषों के खिलाफ लड़ना चाहिए."

इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई, जिसके बाद टीएमसी ने साफ किया कि यह पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है. पार्टी ने कहा, "ऐसे विचार किसी भी तरह से साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध को लेकर पार्टी की सोच को नहीं दर्शाते हैं. हमारा रुख स्पष्ट है महिलाओं के खिलाफ अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति है और हम दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं."

महुआ मोइत्रा ने की आलोचना

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "देश की हर पार्टी में महिलाओं के लिए नफरत रखने वाले लोग हैं. टीएमसी को जो बात बाकी पार्टियों से अलग बनाती है, वह यह है कि हमारी पार्टी इन नफरती बयानों की निंदा करती है, चाहे ऐसे बयान किसी ने भी दिए हों."

यह पोस्ट पार्टी के आधिकारिक रुख के बाद आई थी, जिसमें कल्याण बनर्जी के बयान से दूरी बनाई गई थी. हालांकि, इस प्रतिक्रिया ने पार्टी के भीतर विवाद की चिंगारी को हवा दे दी.

कल्याण बनर्जी का पलटवार

महुआ के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, "महुआ हनीमून मनाकर वापस भारत आईं और मुझसे झगड़ने लगी हैं! वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, वह क्या हैं? उन्होंने 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के आदमी से शादी कर ली है, क्या उसने महिला को चोट नहीं पहुंचाई?"

गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा ने बीते महीने बीजेडी नेता और वरिष्ठ वकील पिनाकी मिश्रा से जर्मनी के बर्लिन में विवाह किया था.

महुआ पर कल्याण की तीखी टिप्पणी

कल्याण बनर्जी ने महुआ पर राजनीतिक लाभ के लिए निजी हित साधने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "एक ऐसी सांसद जिसे नैतिकता के उल्लंघन के कारण संसद से निकाल दिया गया था, वह मुझे उपदेश दे रही है. वह सबसे बड़ी महिला विरोधी है, वह सिर्फ अपना भविष्य सुरक्षित करना और पैसा कमाना जानती है."

उन्होंने आगे कहा कि महुआ केवल 2016 में पार्टी में शामिल हुईं और खुद को 'राहुल गांधी की दोस्त' बताकर राजनीति में जगह बनाई.

प्रचार को लेकर भी उभरे मतभेद

कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि कालीगंज उपचुनाव में जब उन्हें प्रचार के लिए भेजा गया, तब महुआ ने स्थानीय विधायकों से कहा कि वह क्षेत्र में न आएं. "मैंने मुख्यमंत्री को फोन करके पूछा, उन्होंने कहा कि कोई रोक नहीं है. मैंने दीदी से कहा, अगर मैं गया तो वह टीएमसी उम्मीदवार को हराने की कोशिश करेंगी," बनर्जी ने कहा.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महुआ क्षेत्र की महिला नेताओं के खिलाफ हैं और उनकी भूमिका सिर्फ अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर है.

कल्याण बनर्जी ने TMC के बयान से जताई असहमति

टीएमसी की ओर से उनके बयान पर की गई सार्वजनिक आलोचना से भी बनर्जी नाखुश दिखे. उन्होंने कहा, "मैं टीएमसी की तरफ से एक्स पर की गई पोस्ट से पूरी तरह असहमत हूं. क्या पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से उन नेताओं का समर्थन कर रही है जो इन अपराधियों को बचा रहे हैं?"

calender
29 June 2025, 01:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag