'ऑपरेशन सिन्दूर' की जीत का श्रेय मां कामाख्या के आशीर्वाद को जाता है', असम में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने असम के दरांग में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जनता को संबोधित किया, कांग्रेस पर घुसपैठियों व आतंकवादियों को समर्थन देने का आरोप लगाया, भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी और 6,500 करोड़ की विकास व 570 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दरांग ज़िले के मंगलदोई में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के लिए अनेक विकास परियोजनाओं की घोषणा की और विपक्ष पर तीखे हमले किए. यह उनकी पहली यात्रा थी जो हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुई. उन्होंने इसे मां कामाख्या के आशीर्वाद से मिली एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि जन्माष्टमी के दौरान इस पवित्र भूमि पर आकर उन्हें दिव्य अनुभव हुआ. उन्होंने लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण का भी ज़िक्र किया, जहां उन्होंने चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण करते हुए सुदर्शन चक्र को देश की भविष्य सुरक्षा नीति का प्रतीक बताया था.
कांग्रेस पर हमला
मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका पर कांग्रेस की टिप्पणियों को अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असम के सांस्कृतिक नायकों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जब नामदार कामदार को पीटता है और कामदार दर्द से रोता है, तो उसे और प्रताड़ित किया जाता है… कांग्रेस ने भूपेन दा का अपमान क्यों किया?
मोदी ने कहा कि असम की सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान और संरक्षण भाजपा की प्राथमिकता है. उन्होंने भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लिया.
कांग्रेस पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के बजाय पाकिस्तान के पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है. मोदी ने दोहराया कि भाजपा घुसपैठियों को असम की ज़मीन हड़पने और जनसांख्यिकीय संतुलन बिगाड़ने की साज़िशें सफल नहीं होने देगी.
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नई क्रांति
मोदी ने असम में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए 570 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें शामिल हैं—
- दरांग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल
- नर्सिंग कॉलेज
- सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) स्कूल
- इन परियोजनाओं से असम को एक मज़बूत स्वास्थ्य ढांचा और चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे.
- बुनियादी ढांचे को मिलेगी नई उड़ान
- प्रधानमंत्री ने असम में 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की घोषणा की. इनमें प्रमुख हैं—
- नारेंगी-कुरुवा ब्रिज (2.9 किमी) जिसकी लागत 1,200 करोड़ रुपये
- गुवाहाटी रिंग रोड (118.5 किमी) जो कामरूप व दरांग जिलों को मेघालय के री भोई से जोड़ेगी, लागत 4,530 करोड़ रुपये
- 5,000 करोड़ रुपये का बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र
- 7,230 करोड़ रुपये की पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई (नुमालीगढ़ रिफाइनरी, गोलाघाट)
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में ब्रह्मपुत्र नदी पर छह पुल बनाए, जबकि कांग्रेस ने दशकों तक शासन के बावजूद केवल तीन पुल बनाए.
विकास केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता
मोदी ने कहा कि असम भारत के सबसे तेज़ी से उभरते राज्यों में से एक है और यह पूर्वोत्तर को भारत के विकास इंजन के रूप में स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए विकसित भारत एक सपना ही नहीं, बल्कि एक मिशन है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह असम यात्रा राजनीतिक संदेश, सांस्कृतिक गौरव और विकास योजनाओं का संगम रही. उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे में भारी निवेश असम के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है.


