'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई न तो खत्म हुई है और न ही रुकी है', PM मोदी की पाकिस्तान को नई चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में जनसभा के दौरान आतंकवाद पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य क्षमता का मात्र एक हिस्सा है. उन्होंने चेताया कि भारत अब आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने में संकोच नहीं करेगा. पीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और 50,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि अब भारत अपने दुश्मनों को घर में घुसकर जवाब देता है और यह नया भारत पहले से कहीं अधिक सशक्त है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवादियों को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के तरकश का केवल एक तीर है, और यह इस बात का संकेत है कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने साफ़ कहा कि यह लड़ाई न तो रुकी है और न ही रुकेगी.
'अगर फन उठाया तो बिल से निकालकर कुचला जाएगा'
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद की तुलना एक जहरीले सांप से की और कहा, "अगर वह दोबारा फन उठाएगा, तो उसे उसके बिल से बाहर निकालकर कुचल दिया जाएगा." उन्होंने स्पष्ट किया कि अब भारत किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और सटीक जवाब देने में हिचकेगा नहीं.
ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दिया गया करारा जवाब
मोदी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके ठीक एक दिन बाद वे बिहार आए थे और मधुबनी की घटना के दौरान शहीदों के परिजनों से मिले थे. उन्होंने वहां वादा किया था कि “अपराधियों को ऐसी सज़ा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी”. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब वे अपना वह वादा निभाकर बिहार लौटे हैं.
भारत की बेटियों के सिंदूर की ताकत देखी दुनिया ने
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और दुनिया ने भारत की बेटियों के सिंदूर की ताकत देखी है. उन्होंने कहा कि “जो आतंकवादी पहले पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में सुरक्षित महसूस करते थे, अब वे घुटनों पर आ चुके हैं.”
सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया गया सीधा प्रहार
मोदी ने गर्व के साथ बताया कि भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों के साथ-साथ पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों और एयरबेस को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा, “यह नया भारत है, जो अपने दुश्मनों को घर में घुसकर सबक सिखाता है.”
शहीदों के बलिदान को किया नमन
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बिहार के सारन जिले के बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए थे. मोदी ने उनकी वीरता की तुलना 1857 की आज़ादी की पहली लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले वीर कुंवर सिंह से की और कहा कि “बिहार की धरती ने हमेशा देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को जन्म दिया है.”
50,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने करीब 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं से न केवल क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार और सामाजिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी.


