'वे सभी एक हैं, कोई अलग नहीं हुआ...यह सब चुनावी नौटंकी है', तेजप्रताप यादव की एक्स वाइफ ऐश्वर्या ने उठाए सवाल
राजद नेता तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने पर उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस फैसले को "चुनावी दिखावा" बताया. तेज प्रताप के विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया. ऐश्वर्या ने कहा कि परिवार अभी भी एकजुट है और यह सब सिर्फ नाटक है. लालू ने नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों के उल्लंघन का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव को हाल ही में पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस फैसले पर कड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि यह निष्कासन केवल एक "ड्रामा" है, जिसका मकसद चुनावों के मद्देनज़र जन भावनाओं को प्रभावित करना है. उन्होंने यह भी कहा कि तेज प्रताप और उनका परिवार अब भी एकजुट है, और यह दिखाना कि उन्हें बाहर कर दिया गया है, केवल एक राजनीतिक चाल है.
मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद हुई?
ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत में अपनी पीड़ा को साझा करते हुए कहा, “मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों मारा-पीटा गया?” उन्होंने आगे कहा, “अब अचानक उनमें सामाजिक चेतना कैसे आ गई? वे सब अभी भी एक साथ हैं, अलग नहीं हुए. यह सब चुनावी नौटंकी है.” ऐश्वर्या का यह बयान तब आया जब तेज प्रताप को एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पार्टी से निष्कासित किया गया.
विवादित पोस्ट और निष्कासन
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने सत्यापित फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने "अनुष्का यादव" नाम की एक महिला के साथ लंबे संबंध होने का दावा किया था. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और एक बार फिर तेज प्रताप के वैवाहिक विवाद की चर्चा को हवा दी.
हालांकि तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और फोटो को एडिट कर के पोस्ट किया गया, लेकिन इससे पहले ही पार्टी सुप्रीमो और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया.
लालू यादव का सख्त रुख
लालू यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “मेरे बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि नैतिकता की अनदेखी सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है.
लालू ने यह स्पष्ट कर दिया कि तेज प्रताप अब न तो पार्टी में रहेंगे और न ही परिवार का हिस्सा होंगे. उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है और अब वे अपने निजी जीवन के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे.
तेज प्रताप से संपर्क रखने के लिए सब स्वतंत्र
लालू यादव ने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति तेज प्रताप से व्यक्तिगत या राजनीतिक संपर्क रखना चाहता है, वह स्वतंत्र है, लेकिन इसके परिणाम की ज़िम्मेदारी उसकी अपनी होगी. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सार्वजनिक जीवन में मर्यादा और लोक-लाज को महत्व देता रहा हूं और परिवार के आज्ञाकारी सदस्य भी इसी राह पर चले हैं.”
ऐश्वर्या और तेज प्रताप का विवाह
तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और राजनैतिक रूप से प्रभावशाली परिवार से हुई थी. लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि उन्हें ससुराल से निकाल दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई. इस विवाद के बाद से तलाक की अर्जी पारिवारिक अदालत में लंबित है.


