'हम भी कुंभ गए, घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा...', महाकुंभ की भगदड़ पर बोलीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने महाकुंभ भगदड़ को 'कोई बड़ा हादसा' नहीं बताया. उन्होंने कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका काम केवल 'गलत बोलना' है. मालिनी ने कुंभ के प्रबंधन को अच्छा बताया और कहा कि इतने बड़े आयोजन को संभालना कठिन था, लेकिन पूरी कोशिश की गई.

बॉलीवुड अभिनेत्री से राजनीति में आने वाली हेमा मालिनी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के बारे में बयान देते हुए इसे 'कोई बड़ा हादसा' नहीं बताया. इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि इस घटना को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है.
अखिलेश यादव पर तंज
हेमा मालिनी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि उनका काम सिर्फ 'गलत बोलना' है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि यूपी सरकार मृतकों की असली संख्या को छुपा रही है. इस पर जवाब देते हुए, हेमा मालिनी ने कहा कि अखिलेश का काम सिर्फ गलत बातें करना है. हम भी कुंभ गए थे, हादसा हुआ, लेकिन यह इतना बड़ा नहीं थी. इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है.
महाकुंभ का प्रबंधन अच्छा था: हेमा मालिनी
हिंदू धार्मिक आयोजन महाकुंभ के प्रबंधन को लेकर हेमा मालिनी ने कहा कि हमने कुंभ में बहुत अच्छा स्नान किया. घटना सच है. इस आयोजन को बहुत अच्छे से प्रबंधित किया गया था. इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, यह बहुत कठिन है, लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं.
अखिलेश यादव के आरोप पर यूपी सरकार का सफाई
इससे पहले, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों की असल संख्या को छिपा रही है. उन्होंने सरकार से संसद में मृतकों, घायलों, चिकित्सा सेवाओं और आवश्यक सुविधाओं के आंकड़े पेश करने का आग्रह किया था.