'किसकी बनेगी सरकार, कौन करेगा दिल्ली फतह?, शाम सात बजे से देंखे एग्जिट पोल
एग्जिट पोल से यह दिल्ली की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी कि 8 फरवरी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में कौन बाजी मार सकता है. इसे आप हमारी वेबसाइट इंडिया डेली (https://www.theindiadaily.com) और जनभावना टाइम्स (https://www.thejbt.com) के अलावा हमारे यूट्यूब चैनल समेत इंडिया डेली पर भी देख सकते हैं.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 26.33 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 70 सीट पर चुनाव लड़ रहे 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, लेकिन सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली में इस बार किसकी बनेगी सरकार. इसके लिए वोटिंग के बाद इंडिया डेली और जनभावना टाइम्स पर एग्जिट पोल देख सकेंगे.
दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला है. आम आदमी पार्टी ने अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए पूरा दमखम लगाया है, तो बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी वापसी के लिए हर संभव कोशिश की है. इसके अलावा बसपा और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी कई सीटों पर मुकाबले को रोचक बना दिया है. इस बार के चुनाव में किसी भी एक दल की पूरे दिल्ली में लहर नहीं है, बल्कि हर सीट पर अपना अलग मुकाबला है. ऐसे में कांटे की फाइट मानी जा रही है, जिनके नतीजे तीन दिन के बाद आएंगे, लेकिन इंडिया डेली के एग्जिट पोल पर आप पहले देख सकेंगे.
एग्जिट पोल से यह दिल्ली की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी कि 8 फरवरी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में कौन बाजी मार सकता है. इसे आप हमारी वेबसाइट इंडिया डेली (https://www.theindiadaily.com) और जनभावना टाइम्स (https://www.thejbt.com) के अलावा हमारे यूट्यूब चैनल समेत इंडिया डेली पर भी देख सकते हैं.
एग्जिट पोल कोई फाइनल नतीजे नहीं होते ये सिर्फ एक अनुमान भर हैं. एग्जिट पोल वोटिंग करने वाले मतदाताओं के जरिए किया जाता है और उसके आंकड़ों का विश्लेषण कर अनुमान लगाया जाता है कि मतदाताओं का मिजाज कैसा है और किस पार्टी के वोट और सरकार बना रहे. इस तरह से यह भी बताया जाता है कि किस पार्टी को कितने फीसदी वोट और कितनी सीटें मिल रही हैं. हालांकि, दिल्ली चुनाव के फाइनल नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
दिल्ली का पूरा सियासी समीकरण
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें है, जिस पर 699 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार 96 महिला कैंडिडेट चुनाव लड़ रही हैं. दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं, जिसमें 83,76,173 पुरुष और 72,36,560 महिला हैं, जबकि अन्य थर्ड जेंडर 1,267 वोटर हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीजेपी 68 सीट पर किस्मत आजमा रही हैं. बीजेपी ने दो सीटें अपने सहयोगी दल के लिए छोड़ी थीं, जिसमें देवली सीट पर एलजेपी और बुराड़ी सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली की दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें मुस्तफाबाद सीट पर ताहिर हुसैन और ओखला सीट पर शिफाउर रहमान चुनाव लड़ रहे हैं. अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने 30 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं, तो लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवारों को देखें तो सीपीआई ने 6 सीट, सीपीएम दो सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. सीपीआई (माले) ने भी दिल्ली के दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.