AI की दुनिया में भारत की नई क्रांति, ₹2,000 करोड़ निवेश करेगी ओला, भाविश अग्रवाल का बड़ा ऐलान
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपने AI वेंचर 'क्रुत्रिम' में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया और अगले साल तक 10,000 करोड़ रुपए और निवेश करने की योजना साझा की. इसके साथ ही, उन्होंने AI लैब और भारत का पहला सुपर कंप्यूटर 'GB 200' लॉन्च करने की जानकारी दी.

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 4 फरवरी को अपने AI वेंचर 'क्रुत्रिम' में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया. इसके साथ ही, उन्होंने अगले साल तक इसमें 10,000 करोड़ रुपए और निवेश करने की योजना साझा की.
AI लैब की शुरुआत
भाविश ने 'आर्टिफिशियल AI लैब' की भी शुरुआत की है, जो एक विशेष AI रिसर्च लैब होगी. इसके तहत, कई AI मॉडल्स की शुरुआत की गई है, जिसमें 'कृत्रिम-2' मॉडल, विजन लैंग्वेज मॉडल, स्पीच लैंग्वेज मॉडल और टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट ट्रांसलेशन मॉडल शामिल हैं.
भाविश अग्रवाल का दृष्टिकोण
भाविश ने बताया कि वे पिछले एक साल से AI पर काम कर रहे थे और अब उन्होंने अपना काम ओपन सोर्स कम्युनिटी के लिए साझा किया है, ताकि सब लोग मिलकर इसे बेहतर बना सकें. उनका मुख्य लक्ष्य भारत के लिए AI को अधिक और उपयोगी बनाना है. इसके तहत उन्होंने सभी भारतीय भाषाओं में AI को लागू करने का भी लक्ष्य रखा है.
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर "GB 200"
इसके अलावा, भाविश ने ये भी बताया कि कृत्रिम और Nvidia मिलकर भारत का पहला सुपर कंप्यूटर 'GB 200' बना रहे हैं, जो मार्च तक शुरू हो जाएगा. उनका दावा है कि साल के अंत तक यह भारत का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर बन जाएगा.
AI क्लाउड सर्विस की शुरुआत
क्रुत्रिम ने AI क्लाउड सर्विस की शुरुआत भी की है, जो डेवलपर्स और कंपनियों को हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग संसाधनों का उपयोग करने में मदद करेगा. इस सेवा से उनका काम तेज और आसान हो जाएगा.
कृत्रिम का विकास और भविष्य
कृत्रिम को 2023 में शुरू किया गया था और 2024 में यह 1 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न कंपनी बन गई. अब, इसके और भी बड़े विकास की उम्मीदें जताई जा रही हैं.