score Card

संभल हिंसा में पुलिस की कार्रवाई का 'बेगम' ने किया समर्थन, शौहर ने मुस्लिमों की दुश्मन बताकर दे दिया 'तीन तलाक'

मुरादाबाद की रहने वाली निदा ने अपने पति एजाजुल के खिलाफ तीन तलाक देने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि उसने संभल में पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि पुलिस ने लाठी चलाकर अच्छा किया, इसी बात पर पति भड़क गया और उसे तीन तलाक दे दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने अपनी पत्‍नी को महज इसलिए तलाक दे दिया क्‍योंकि उसने संभल हिंसा का एक वीडियो देखकर पुलिस के काम की तारीफ की थी. पत्नी की इस राय पर पति इतनी बुरी तरह भड़क गया कि उसने पत्नी तीन तलाक दे दिया और कहा कि क्योंकि वो पुलिस की हिमायत करती है और मुस्लिमों की मुखालफत करती है इसलिए उसे घर में नहीं रखेगा. 

ये घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ले की बताई जा रही है पीड़ित महिला का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं. साल 2021 में उसका तलाक हो गया था, जिसके बाद बाद पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के साथ उसकी नजदीकी हो गई. जिसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बना लिए और फिर उसके साथ गुरुग्राम में रहने लगा. शादी का दबाव बनाने पर पहले तो वो मुकर गया लेकिन, बाद में पुलिस के दबाव में उसने शादी कर ली. 

क्या है पूरा मामला?

मुरादाबाद की रहने वाली निदा ने अपने पति एजाजुल के खिलाफ तीन तलाक देने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. निदा ने दोनों के बीच हुए झगड़े के बारे में बताते हुए कहा,  "मैं एक वीडियो देख रही थी क्योंकि मुझे एक शादी के लिए संभल जाना था. मुझे कुछ निजी काम भी था. इसलिए मैं देख रही थी कि क्या वहां जाना सुरक्षित है. वीडियो देखते हुए मैंने कहा कि हर किसी को अपना बचाव करने का अधिकार है."

निदा ने बताया, "यह सुनकर उसने कहा कि तुम मुस्लिम नहीं हो, तुम काफिर हो. तुम पुलिस वालों का साथ देती हो. उसने मेरे साथ बदतमीजी की और कहा कि जा मैं तुझे अब नहीं रखूंगा. तू चाहे कुछ भी कर ले और मुझे तीन तलाक दे दिया और कहा कि अब तेरा-मेरा कोई वास्‍ता नहीं है.'' निदा और एजाजुल की शादी को 17 दिसंबर को तीन साल पूरे होने वाले थे.

घर पर चल रही थी संभल हिंसा की बात

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घर में संभल हिंसा को लेकर बात चल रही थी उसने कहा कि संभल में पुलिस ने बवाल करने वालों पर लाठी चला कर अच्छा किया. वह पुलिस के ऊपर पत्थर चला रहे थे इतना सुनते ही पति भड़क गया और पत्नी को मुसलमानों का दुश्मन कहते हुए उसे तीन तलाक दे दिया. पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा, "एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि वह संभल से संबंधित एक यूट्यूब वीडियो देख रही थी, जिसके कारण दंपति के बीच झगड़ा हुआ. पति ने उसे वीडियो न देखने के लिए कहा और जब वह नहीं मानी तो उसने तीन तलाक कहकर के शादी तोड़ दी." 

SC ने लगाई थी 'तीन तलाक' पर रोक 

'तीन तलाक' की विवादास्पद प्रथा को 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंधित कर दिया था. यह प्रथा मुस्लिम पुरुषों को तीन बार 'तलाक' कहकर अपनी पत्नियों को तुरंत तलाक देने की अनुमति देती थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया था. इसके बाद 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मुस्लिम व्यक्ति के अपनी पत्नी को तुरंत तलाक देने के सदियों पुराने अधिकार को गैरकानूनी घोषित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी थी. 

संभल हिंसा में 4 की मौत, कई घायल 

संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का पहली बार सर्वेक्षण हुआ था. 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी और अन्‍य कई लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि घटना में कुल 29 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

calender
08 December 2024, 08:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag