score Card

'कामरा को स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे', एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देकर फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा

कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिवसेना कार्यकर्तओं ने धमकी दी है कि उन्होंने दो दिन के भीतर माफी नहीं मांगी तो वे न तो मुंबई में और न ही भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सकेंगे. दरअसल, कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार बताते हुए उनपर तंज कसा, जिसके बाद शिवसैनिकों का गुस्सा भड़क गया. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने द अनकॉन्टिनेंटल मुंबई के कार्यालय में तोड़फोड़ की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दी है कि यदि उन्होंने दो दिन के भीतर माफी नहीं मांगी तो वे न तो मुंबई में और न ही भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सकेंगे. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह दो दिन के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें , अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे. अगर वह कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखे तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे.

पटेल ने आगे कहा कि हमने अपने नेता और महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हमने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई  की मांग की है. विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा तथा वे राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें.

कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को 'किराए का' कॉमेडियन करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने कुछ पैसे के लिए शिंदे के खिलाफ टिप्पणी की. उन्होंने संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके लिए दुख होता है क्योंकि "उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं. म्हस्के ने भी इसी तरह की धमकी देते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा कहीं भी घूमने के लिए स्वतंत्र न हो, न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में. कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा और वह आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेगा. 

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

उधर, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने द अनकॉन्टिनेंटल मुंबई के कार्यालय में तोड़फोड़ की है, जहां हाल ही में हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने एक शो आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने उपमुख्यमंत्री के पक्ष बदलने पर कटाक्ष किया था. प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने पर गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और होटल में तोड़फोड़ की. उन्होंने खार पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई. 

प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने पर गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और होटल में तोड़फोड़ की. उन्होंने खार पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई. 

दिल तो पागल है गाने का बनाया स्पूफ गाना

रविवार को यूट्यूब पर अपलोड किए गए 'नया भारत' नामक शो में कामरा ने समकालीन राजनीति पर विस्तार से चर्चा की और पार्टी को विभाजित करने और भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया और उन्हें 'गद्दार' बताया है.  जाहिर तौर पर तंज कसते हुए उन्होंने 'दिल तो पागल है' का एक स्पूफ गाना गाया, जिसमें ठाणे के एक नेता का जिक्र किया गया, शिंदे की शारीरिक बनावट और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके समीकरण पर टिप्पणी की गई. हालांकि, उन्होंने शिंदे का नाम नहीं लिया.

शिंदे को बदनाम करने की साजिश

विवाद तब बढ़ गया जब शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इसे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एक षड्यंत्र बताया और कामरा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

calender
24 March 2025, 08:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag