score Card

“कमाल की सवारी!”: अंतरिक्ष में पहुंचते ही बोले शुभांशु शुक्ला, तिरंगे को सलाम

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष में जाने वाले राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बने हैं. वे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 14 दिन बिताएंगे और भारत की ओर से वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे. यह मिशन गगनयान की तैयारी का हिस्सा है और भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को मजबूती देगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

"क्या सफ़र था! मेरे कंधों पर उकेरा गया तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूँ." – ये शब्द भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के थे, जो राकेश शर्मा के बाद कक्षा में पहुँचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. जैसे ही स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में पहुंचा, शुक्ला ने यह संदेश भारतवासियों को दिया.

राकेश शर्मा की ऐतिहासिक 1984 की उड़ान के 41 साल बाद, भारत फिर से अंतरिक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है. लखनऊ के मूल निवासी और भारतीय वायुसेना के अनुभवी पायलट शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यान से पृथ्वी की 200 किलोमीटर ऊंचाई से अपने पहले शब्दों में कहा, "हम पृथ्वी के चारों ओर 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से घूम रहे हैं. यह अनुभव अविश्वसनीय है."

गगनयान मिशन की नींव

शुक्ला ने इस उड़ान को केवल एक मिशन नहीं, बल्कि भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत बताया. उन्होंने कहा, "मेरे कंधों पर लगा तिरंगा मुझे हर पल यह याद दिला रहा है कि मैं 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें और सपने लेकर निकला हूं." उनके मुताबिक, यह मिशन केवल आईएसएस (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) तक पहुंचने की बात नहीं है, बल्कि गगनयान की नींव मजबूत करने का अवसर है.

14 दिन अंतरिक्ष में करेंगे प्रयोग

मिशन के दौरान शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 14 दिन बिताएंगे और भारत की ओर से वैज्ञानिक प्रयोगों का संचालन करेंगे. उनका अनुभव गगनयान मिशन की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 2027 तक लॉन्च करने की योजना बना चुका है.

अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा

शुक्ला के साथ इस मिशन में अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और मिशन कमांडर डॉ. पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की, और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल हैं. यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम को वैश्विक मंच पर मजबूत आधार प्रदान करता है.

calender
25 June 2025, 01:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag