score Card

10 सबसे ताकतवर नौसेनाएं: भारत टॉप-7 में शामिल, तुर्किए अंतिम पायदान पर

वर्ल्ड डाइरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री वॉरशिप 2025 के अनुसार, अमेरिका तकनीक और शक्ति में पहले स्थान पर है, जबकि चीन के पास सबसे अधिक युद्धपोत हैं. भारत इस सूची में सातवें स्थान पर है, जिसके पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर और कुल 100 सक्रिय युद्धपोत हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

वर्ल्ड डाइरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री वॉरशिप 2025 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की सबसे शक्तिशाली नौसेनाओं की सूची में अमेरिका तकनीक और मारक क्षमता के लिहाज से सबसे ऊपर है, जबकि चीन के पास सबसे अधिक सक्रिय युद्धपोत हैं. भारत इस सूची में सातवें स्थान पर है.

1. अमेरिका
अमेरिकी नौसेना को अत्याधुनिक तकनीक और परमाणु ऊर्जा से संचालित युद्धपोतों के लिए जाना जाता है. इसके पास 11 एयरक्राफ्ट कैरियर (10 निमिट्ज क्लास और 1 फोर्ड क्लास), 68 सबमरीन, 76 डेस्ट्रॉयर और 34 एम्फीबियस जहाज सहित कुल 232 युद्धपोत हैं.

2. चीन

चीन के पास 405 सक्रिय युद्धपोत हैं, जिनमें 3 एयरक्राफ्ट कैरियर, 73 सबमरीन (18 परमाणु क्षमता से युक्त), 47 डेस्ट्रॉयर और 127 कोस्टल पेट्रोल जहाज शामिल हैं. यह संख्या में सबसे आगे है, हालांकि तकनीक में अमेरिका से पीछे है.

3. रूस
रूस के पास 283 युद्धपोत हैं, जिनमें 83 कोरवेट, 58 सबमरीन और 1 एयरक्राफ्ट कैरियर है. रूस की नौसेना घरेलू सुरक्षा पर केंद्रित है और इसकी ताकत इसकी सबमरीन और कोरवेट्स में है.

4. इंडोनेशिया
245 युद्धपोतों के साथ इंडोनेशिया चौथे स्थान पर है. इसमें 168 कोस्टल गश्ती जहाज, 25 कोरवेट और 4 सबमरीन शामिल हैं.

5. दक्षिण कोरिया
147 जहाजों वाली दक्षिण कोरियाई नौसेना के पास 21 सबमरीन और 13 डेस्ट्रॉयर हैं. यह काफी हद तक अमेरिकी तकनीक और समर्थन पर निर्भर है.

6. जापान
जापान की नौसेना अत्याधुनिक डेस्ट्रॉयर और सबमरीन से लैस है. हेलिकॉप्टर कैरियर ‘इज़ुमो’ इसकी शक्ति का प्रतीक है. यह एशिया की सबसे संगठित नौसेनाओं में गिनी जाती है.

7. भारत
भारतीय नौसेना के पास दो विमानवाहक पोत हैं—आईएनएस विक्रमादित्य और स्वदेशी आईएनएस विक्रांत. इसके अतिरिक्त इसमें 13 डेस्ट्रॉयर, 14 फ्रिगेट, 18 कोरवेट, 29 ओशियन पेट्रोल वेसल, 5 युद्धपोत और 19 सबमरीन शामिल हैं, जिनमें से 2 परमाणु ऊर्जा से संचालित हैं. कुल मिलाकर 100 सक्रिय युद्धपोतों के साथ भारत की नौसेना क्षेत्रीय शक्ति है.

8. फ्रांस
फ्रांस के पास एक परमाणु चालित विमानवाहक युद्धपोत ‘शार्ल द गॉल’, 8 सबमरीन, 21 डेस्ट्रॉयर और अन्य जहाज मिलाकर कुल 70 युद्धपोत हैं.

9. ब्रिटेन
ब्रिटेन के पास दो अत्याधुनिक विमानवाहक युद्धपोत (एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स), 9 सबमरीन और अन्य जहाजों सहित कुल 50 सक्रिय युद्धपोत हैं.

10. तुर्किए
तुर्किए की नौसेना में 13 सबमरीन, 17 फ्रिगेट, 9 कोरवेट और 5 उभयचर जहाज सहित कुल 89 युद्धपोत हैं. यह देश अपनी नौसेना को घरेलू उत्पादन से मजबूत कर रहा है.

calender
17 May 2025, 08:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag