score Card

पुरी की 15 साल की लड़की की दिल्ली AIIMS में मौत, 3 बदमाशों ने जलाया था जिंदा... पुलिस ने कहा – कोई और शामिल नहीं

पुरी की 15 साल की लड़की को अगवा कर जिंदा जलाए जाने के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई. दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद ओडिशा पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पाई गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Puri Case: ओडिशा के पुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना का शिकार हुई 15 साल की लड़की की दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किशोरी के निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया. इस मामले ने राज्यभर में गुस्से और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. 

यह मामला 19 जुलाई को पुरी जिले के भागीरथी नदी तट का है. आरोप है कि तीन युवकों ने मिलकर किशोरी को अगवा कर उसे केरोसिन डालकर जला दिया. पीड़िता 70 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी और उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर एम्स-भुवनेश्वर और आखिर में एयरलिफ्ट कर एम्स-दिल्ली भेजा गया था.

क्या है पूरा मामला?

पुरी जिले के बलंगा थाना क्षेत्र के बायाबार गांव में 19 जुलाई को यह वीभत्स घटना घटी थी. 10वीं कक्षा की छात्रा पर कथित तौर पर तीन युवकों ने हमला किया. पीड़िता के अनुसार, आरोपी साइकिल से आए और उसे जबरन अगवा कर लिया. बाद में उसे बेहोश कर भर्गवी नदी के किनारे ले जाकर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया गया. किसी तरह वहां से भागने के बाद वह एक स्थानीय व्यक्ति के घर पहुंची और उसी दिन उसे अस्पताल में भर्ती किया गया.

दिल्ली एम्स में तोड़ा दम

70 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी नाबालिग को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र, फिर एम्स-भुवनेश्वर भेजा गया. लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली स्थित एम्स लाया गया. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ओडिशा पुलिस का दावा

पीड़िता की मौत के बाद ओडिशा पुलिस ने रविवार को X पर एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि, "हम बलंगा की घटना में पीड़िता की मौत की खबर से अत्यंत दुखी हैं. पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच की है और जांच अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता नहीं है. इसलिए हम सभी से अपील करते हैं कि इस दुखद समय में कोई भी संवेदनशील टिप्पणी न करें."

calender
03 August 2025, 10:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag