score Card

छत्तीसगढ़ के स्कूल में मिड-डे मील में बच्चों को परोसा कुत्ते का झूठा खाना, 78 छात्रों को लगा एंटी रेबीज का टीका

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. लच्छनपुर गांव में एक आवारा कुत्ते द्वारा दूषित की गई सब्जी बच्चों को परोस दी गई. एहतियातन 78 छात्रों को एंटी-रेबीज टीका लगाया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लच्छनपुर गांव स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील के दौरान लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 29 जुलाई (मंगलवार) को स्कूल में बच्चों के लिए बनी पकी हुई सब्जी में एक आवारा कुत्ता घुस आया और उसे दूषित कर दिया. कुछ छात्रों ने इस घटना की जानकारी शिक्षकों को दी, लेकिन इसके बावजूद खाना परोसने वाली स्वसहायता समूह (SHG) ने भोजन को सुरक्षित बताते हुए बच्चों को परोस दिया.

इस लापरवाही के चलते करीब 84 छात्रों ने वही दूषित भोजन खा लिया. जब यह मामला उजागर हुआ तो गांव में हड़कंप मच गया. अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन समिति से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद ऐहतियातन 78 बच्चों को एंटी रेबीज का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, यह टीकाकरण संक्रमण की पुष्टि होने पर नहीं, बल्कि अभिभावकों, ग्रामीणों और प्रबंधन समिति की मांग पर किया गया. 

जांच में जुटे अधिकारी

2 अगस्त को उप संभागीय दंडाधिकारी दीपक निकुंज, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समिति के सदस्यों के बयान दर्ज किए. हालांकि, जांच में स्वसहायता समूह के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए.

विधायक ने की सीएम से कार्रवाई की मांग

घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मामले की विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई और यह स्पष्ट करने की अपील की कि बच्चों को टीका लगवाने का आदेश किसने दिया.

calender
03 August 2025, 10:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag