'बंगाल में 1 करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर', BJP के सुवेंदु अधिकारी ने की बिहार जैसी SIR की मांग
बिहार में SIR को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की प्रक्रिया की मांग उठने लगी है. भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्य की वोटर लिस्ट में एक करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर शामिल हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

SIR in West Bengal: बिहार में चल रही विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बीच पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की कवायद की मांग उठने लगी है. भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि बंगाल की मतदाता सूची में एक करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर शामिल हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
हावड़ा में मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने दावा किया कि राज्य की वोटर लिस्ट मृत लोगों, फर्जी नामों और डुप्लीकेट वोटरों से भरी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर इन नामों को सूची से नहीं हटाया गया, तो लोकतंत्र की विश्वसनीयता खतरे में पड़ जाएगी.
#WATCH | Howrah, West Bengal | State Assembly LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, "...There are nearly one crore Rohingya immigrants, Bangladeshi Muslim voters, deceased voters, duplicate entries, and fake voters in West Bengal. The Election Commission of India should… pic.twitter.com/tFqROXIlTb
— ANI (@ANI) August 3, 2025
सुवेंदु अधिकारी की चुनाव आयोग से मांग
सुवेंदु अधिकारी ने दावा करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल में लगभग एक करोड़ रोहिंग्या प्रवासी, बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर, मृत वोटर, डुप्लीकेट नाम और फर्जी वोटर हैं. चुनाव आयोग को इन नामों को तुरंत हटाकर वोटर लिस्ट की विश्वसनीयता बनाए रखनी चाहिए." उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले स्थिति और गंभीर हो सकती है.
ममता सरकार पर भाजपा का आरोप
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने भी तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में शामिल करने की साजिश कर रही है ताकि अपना वोट बैंक सुरक्षित रखा जा सके. भट्टाचार्य ने कहा, "बरासत से लेकर मध्यमग्राम तक बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी वोटर कार्ड जारी किए जा रहे हैं. इसमें स्थानीय टीएमसी नेताओं की भूमिका साफ है. बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) को धमकाकर फर्जी नामों को लिस्ट में बनाए रखने का दबाव डाला जा रहा है."
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला
इसी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग पर सीधा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है और इसके पीछे भाजपा को फायदा पहुंचाने का मकसद है.
राहुल गांधी ने कहा, "वोट चोरी हो रही है. हमारे पास इसके पक्के सबूत हैं कि चुनाव आयोग इस वोट चोरी में शामिल है. और ये काम किसके लिए किया जा रहा है? भाजपा के लिए. जब हम यह सबूत देश के सामने रखेंगे, तो पूरा देश जान जाएगा कि चुनाव आयोग किस तरह वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रहा है."
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जनता से अपील की कि वे ऐसे बयानों पर भरोसा न करें और सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करें.


