score Card

'रूस के साथ परमाणु युद्ध को अमेरिका तैयार', पनडुब्बियों की तैनाती के बाद ट्रंप की खुली चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को लेकर एक गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस के साथ किसी भी परमाणु युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. ट्रंप का यह बयान अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों की रूसी सीमा के पास तैनाती के बाद आया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका रूस के साथ किसी भी संभावित परमाणु युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. ट्रंप का यह बयान तब सामने आया जब उन्होंने अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों को रूसी जलक्षेत्र के समीप तैनात करने का आदेश दिया. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका-रूस संबंध पहले से ही तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. 

पनडुब्बियों की तैनाती पर ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के उकसाने वाले बयानों के जवाब में लिया गया है. ट्रंप ने लिखा, "शब्दों का महत्व होता है. कभी-कभी ये अनचाहे परिणामों की ओर ले जाते हैं." 

ट्रंप और मेदवेदेव के बीच जुबानी जंग

इस साप्ताह की शुरुआत में ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मेदवेदेव को रूस का असफल पूर्व राष्ट्रपति करार दिया था. इसके जवाब में मेदवेदेव ने पलटवार करते हुए कहा, "रूस हर मामले में सही है और अपने रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा." 

जुबानी हमला यहीं नहीं रुका. मेदवेदेव ने ट्रंप पर अल्टीमेटम की राजनीति खेलने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी, "ट्रंप को दो बातें याद रखनी चाहिए, पहला, रूस न तो इजरायल है और न ईरान और दूसरा हर नया अल्टीमेटम युद्ध की दिशा में एक कदम और है यूक्रेन और रूस के बीच नहीं, बल्कि अमेरिका और रूस के बीच."

परमाणु युद्ध को लेकर ट्रंप की चेतावनी

व्हाइट हाउस से प्रस्थान करते समय पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका रूस के साथ किसी भी संभावित स्थिति के लिए तैयार है. जब उनसे पूछा गया कि पनडुब्बियों को कहां तैनात किया गया है, तो उन्होंने इसका विवरण देने से इनकार कर दिया.

ट्रंप ने कहा, "हमें यह करना पड़ा. हमें सतर्क रहना होगा. एक धमकी दी गई थी, और हमें लगा कि यह उपयुक्त नहीं है, इसलिए सतर्कता जरूरी है." उन्होंने आगे कहा, "मैं यह हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए कर रहा हूं. जब बात परमाणु शक्ति की हो, तो तैयार रहना अनिवार्य है. हम पूरी तरह से तैयार हैं."

कौन हैं दिमित्री मेदवेदेव?

दिमित्री मेदवेदेव रूस के राष्ट्रपति 2008 से 2012 तक रहे थे, जब व्लादिमीर पुतिन संवैधानिक कारणों से लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकते थे. उनके कार्यकाल के बाद पुतिन फिर से राष्ट्रपति बने और तब से सत्ता में बने हुए हैं. मेदवेदेव पुतिन के करीबी माने जाते हैं और वर्तमान में रूस की सरकार में उच्च पदों पर कार्यरत हैं. ट्रंप के साथ उनकी जुबानी जंग दोनों देशों के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का नया अध्याय है.

calender
03 August 2025, 08:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag