score Card

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 10 मई तक उत्तर और पश्चिम भारत के 20 हवाई अड्डे बंद, देखें लिस्ट

भारत-पाक तनाव के चलते भारत के 20 हवाई अड्डों पर 10 मई तक उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं. एयरलाइंस ने यात्रियों को मुफ्त रीबुकिंग व रिफंड की सुविधा दी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते उत्तरी और पश्चिमी भारत में हवाई क्षेत्र (Airspace) अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसके कारण, देशभर के करीब 20 प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्री उड़ानों का संचालन शनिवार, 10 मई तक निलंबित कर दिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी NOTAM (Notice to Airmen) के तहत ये फैसला लिया गया है.

ये कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स पर मिसाइल स्ट्राइक के बाद उठाया गया है. बुधवार से ही हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थी और विदेशी एयरलाइंस ने भी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग अस्थायी रूप से रोक दिया है.

प्रभावित हवाई अड्डों की सूची

20 हवाई अड्डों पर 10 मई सुबह 5:29 बजे तक उड़ान संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा:- लेह, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, जामनगर, बठिंडा, भुज, धर्मशाला, शिमला, राजकोट, पोरबंदर, बीकानेर, हिंडन, किशनगढ़, कांडला और ग्वालियर.

एयरलाइनों की प्रतिक्रिया: यात्रियों को सलाह

देश की प्रमुख एयरलाइनों ने सुरक्षा कारणों से अस्थायी उड़ान रद्दीकरण की पुष्टि की है और यात्रियों से अपनी यात्रा योजनाएं पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया है. भारतीय स्ट्राइक के तुरंत बाद, ज्यादातर विदेशी एयरलाइनों ने पाकिस्तान के ऊपर से उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दीं. कई विमानों को रास्ते में ही डायवर्ट करना पड़ा. डच एयरलाइन KLM ने बताया कि एम्स्टर्डम से दिल्ली की उड़ान अब एक घंटे ज्यादा समय ले रही है, जबकि एम्स्टर्डम से मुंबई की उड़ान में 1 घंटा 15 मिनट की देरी हो रही है.

IndiGo: 165 से ज्यादा उड़ानें रद्द

IndiGo ने एक बयान में कहा कि अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर सहित कई हवाई अड्डों से संचालित 165 से ज्यादा उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द रहेंगी. ये फैसला सरकार द्वारा लगाए गए एयरस्पेस प्रतिबंधों के कारण लिया गया है. यात्रियों को वेबसाइट के माध्यम से अपनी उड़ानों की स्थिति जांचने और मुफ्त पुनर्निर्धारण या पूरे रिफंड का विकल्प लेने की सलाह दी गई है.

Air India: प्रभावित उड़ानों के लिए एक बार की रियायत

Air India ने एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द रहेंगी. एयरलाइन ने यात्रियों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार की रियायत या पूरे रिफंड देने की घोषणा की है.

Air India Express और SpiceJet की अपडेट

Air India Express ने पुष्टि की है कि अमृतसर, ग्वालियर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से संचालित उड़ानों के लिए यात्रियों को पूरे रिफंड या मुफ्त रीबुकिंग की सुविधा दी जा रही है. वहीं, SpiceJet ने कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इससे प्रस्थान, आगमन और संबंधित उड़ानों पर असर पड़ सकता है.

calender
08 May 2025, 12:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag