77वां गणतंत्र दिवस: पीएम मोदी से राहुल गांधी तक, इन नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

77वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी, विपक्षी नेताओं, मुख्यमंत्रियों और वैश्विक नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. सभी संदेशों में संविधान, लोकतंत्र, राष्ट्रीय एकता और भारत की वैश्विक भूमिका को सशक्त रूप से रेखांकित किया गया.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है. देशभर में यह राष्ट्रीय पर्व उत्साह और देशभक्ति के रंगों में रंगा हुआ है. इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्षी नेताओं, राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. यह दिन भारतीय लोकतंत्र और संविधान की महानता का प्रतीक है, और दुनिया भर से भारत के लिए शुभकामनाओं का तांता लगा है.

पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, "गणतंत्र दिवस हमारी स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक है. यह पर्व हमें एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है." उन्होंने इसके बाद संस्कृत में एक श्लोक भी साझा किया, "पारतन्त्र्याभिभूतस्य देशस्याभ्युदयः कुतः। अतः स्वातन्त्र्यमाप्तव्यमैक्यं स्वातन्त्र्यसाधनम्॥"

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर संदेश साझा करते हुए लिखा कि, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है."

विपक्षी नेताओं ने भी दिया संदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 'एक्स' पर लिखा कि, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार है - यही हमारी आवाज़ है, हमारे अधिकारों का सुरक्षा-कवच. इसी की मज़बूत नींव पर हमारा गणतंत्र खड़ा है जो समानता और सौहार्द से ही सशक्त होगा. संविधान की रक्षा ही, भारतीय गणतंत्र की रक्षा है - हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को सच्ची श्रद्धांजलि है. जय हिंद! जय संविधान!" 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "स्वतंत्र भारत के इतिहास में ये एक अनूठा  गणतंत्र दिवस है, जब तारीख़ भी 26 है साल भी 26 है. इसीलिए इस विशेष गणतंत्र दिवस की विशेष बधाई और शुभकामनाएं! आइए इस विशेष गणतंत्र दिवस पर देश के गणतंत्र के आधार जनतंत्र और उसके आधार ‘संविधान’ की रक्षा का विशिष्ट संकल्प उठाएं. जय हिंद!"

इन बड़े नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गणतंत्र दिवस पर 'एक्स' पर बधाई दी और कहा, "समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर सभी स्वाधीनता सेनानियों व मजबूत लोकतंत्र की नींव रखने वाले संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं. आइए, मोदी जी के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों को और सशक्त बनाते हुए ‘विकसित भारत’ बनाने का संकल्प लें."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! आज, हम उस संविधान में अपने विश्वास को फिर से पक्का करते हैं जो हमारे लोकतंत्र, एकता और राष्ट्रीय चरित्र को परिभाषित करता है. हम उन दूरदर्शी लोगों का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे गणतंत्र को आकार दिया और उन बहादुर बेटों और बेटियों को सलाम करते हैं जो साहस और बलिदान के साथ इसकी रक्षा करते हैं. आइए, एक मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील भारत बनाने के सामूहिक संकल्प के साथ आगे बढ़ें. जय हिन्द!"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, "राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस राष्ट्रीय पर्व पर आइएं हम महान स्वाधीनता संग्राम सेनानियों का स्मरण करें और हमारे संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति कटिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा करें."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने ट्वीट में लिखा, "प्रदेश वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हम सभी का राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और विकास के प्रति समर्पण हमारे लोकतंत्र को सशक्त एवं मजबूत बनाता है. आइए, अपने अमर सेनानियों को स्मरण करने के साथ, संविधान के आदर्शों से प्रेरित होकर एक 'सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!"

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो का संदेश

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, "अमेरिका और भारत के बीच एक ऐतिहासिक संबंध है और हमारे निकट सहयोग से हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ठोस परिणाम दे रहे हैं. अमेरिका-भारत के बीच रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती प्रौद्योगिकियों पर सहयोग को हम सशक्त बना रहे हैं."

वैश्विक सहयोग और भारत की शक्ति

इस गणतंत्र दिवस पर केवल भारत के अंदर से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी इस दिन के महत्व को स्वीकार किया गया है. अमेरिका से लेकर यूरोपीय देशों तक, भारत की लोकतांत्रिक सफलता और मजबूत संविधान की सराहना की गई है. यह दिन भारत के लिए सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि एक प्रतीक है उसके वैश्विक प्रभाव का और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag