score Card

Mock Drill: एक बार फिर गूंजेगा सायरन... पाकिस्तान से सटे चार राज्यों में कल होगी बड़ी मॉक ड्रिल

पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की तैयारी तेज हो गई है, जिसमें सीमावर्ती राज्यों के साथ हरियाणा में भी बड़ा अभ्यास होगा.

पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) को लेकर सतर्कता देखने को मिल रही है. वहीं, अब पाकिस्तान से सटे राज्यों- गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मॉक ड्रिल होगी. इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने भी 29 मई को पूरे राज्य में एक बड़ा अभ्यास 'ऑपरेशन शील्ड' चलाने की घोषणा की है, जो शाम 5 बजे से सभी 22 जिलों में एक साथ होगा.

गृह मंत्रालय ने पहले ही देश के 244 जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों को प्रशिक्षित करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करें. इन अभ्यासों में ब्लैकआउट, एयर रेड सायरन, निकासी अभ्यास और जन-जागरूकता सेशन शामिल हैं, जिनका उद्देश्य आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार करना है.

सीमावर्ती राज्यों में फिर से शुरू होगा मॉक ड्रिल

गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे पाकिस्तान से सटे राज्यों में नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सिविल डिफेंस अभ्यास दोबारा आरंभ हो रहे हैं. ये ड्रिल ‘ऑपरेशन अभ्यास’ का हिस्सा हैं, जो पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में शुरू की गई नागरिक तैयारियों की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.

हरियाणा में ऑपरेशन शील्ड

हरियाणा सरकार 29 मई को 'ऑपरेशन शील्ड' नाम से राज्यव्यापी सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित कर रही है. सभी 22 जिलों में एक साथ शाम 5 बजे से ये अभ्यास शुरू होगा. इसका मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और आम नागरिकों की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को बेहतर बनाना है.

'अब ये प्रॉक्सी वॉर नहीं रहा': PM मोदी

27 मई को गांधीनगर (गुजरात) में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए आतंकवाद विरोधी अभियानों का जिक्र करते हुए कहा कि अब हम इसे प्रॉक्सी वॉर नहीं कह सकते. जब 6 मई के बाद जो दृश्य सामने आए, और जब 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए, वो निर्णायक कार्रवाई थी. और इस बार सबकुछ कैमरे के सामने हुआ, ताकि देश को सबूत दिखाना ना पड़े.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते, हम शांति से जीना चाहते हैं, प्रगति करना चाहते हैं ताकि दुनिया के कल्याण में योगदान दे सकें. लेकिन अगर युद्ध थोपोगे, तो जवाब उसी भाषा में मिलेगा.

भारत की नई सैन्य रणनीति

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने सीमापार 9 आतंकी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर नष्ट किया, जिसकी रिकॉर्डिंग भी सार्वजनिक की गई. इस ऑपरेशन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक आपसी समझ बनी कि अब कोई सैन्य कार्रवाई या गोलीबारी नहीं होगी. लेकिन भारत की ओर से ये भी स्पष्ट संकेत दिया गया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.

calender
28 May 2025, 03:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag