score Card

'BJD और NSUI ने छात्रा को....', ओडिशा पीड़िता के निलंबन की मांग वाला पत्र आया सामने, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा की आत्मदाह से पहले, आरोपी के उकसावे पर 71 छात्रों ने उसे ही सस्पेंड करने की मांग की थी.

ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर खुद को आग लगाने वाली छात्रा की मौत के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. पीड़िता के आत्मदाह से पहले कॉलेज के 71 छात्रों ने प्रिंसिपल को एक पत्र लिखकर उसी छात्रा को निलंबित करने की मांग की थी. यह पत्र 1 जुलाई को लिखा गया था और इसे खुद आरोपी प्रोफेसर समीर रंजन साहू ने छात्रों को उकसाकर तैयार कराया था.

मृतक छात्रा ने 12 जुलाई को खुद को आग के हवाले कर लिया था, जब उसकी शिकायतों को कॉलेज प्रशासन ने अनसुना कर दिया. 20 वर्षीय पीड़िता 95% जलने के बाद एम्स भुवनेश्वर में भर्ती थी, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश की लहर फैला दी है.

आरोपी प्रोफेसर के इशारे पर छात्रों का पत्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फकीर मोहन कॉलेज के इंटीग्रेटेड बीएड विभाग के प्रमुख समीर रंजन साहू ने छात्रों को एकजुट कर 1 जुलाई को कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखा. इस पत्र में 71 छात्रों ने पीड़िता के यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताया और उसकी तत्काल सस्पेंशन की मांग की.

पत्र में यह भी मांग की गई कि पीड़िता का समर्थन करने वाले छात्रों को भी निलंबित किया जाए और जांच पूरी होने तक कॉलेज में सभी छात्र संगठनों की गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाई जाए.

कॉलेज प्रशासन और छात्र संगठनों की भूमिका पर गंभीर आरोप

पीड़िता की करीबी मित्र ने दावा किया कि राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों- बीजेडी और कांग्रेस की छात्र इकाइयों ने मिलकर छात्रा की आवाज दबाने का प्रयास किया. शिकायत दर्ज करने के बाद उस पर सोशल मीडिया के जरिए मानसिक दबाव बनाया गया, जिससे वह बुरी तरह टूट चुकी थी.

शिकायत वापस लो, नहीं तो... FIR में बड़ा आरोप

पीड़िता के परिवार ने दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा पर शिकायत वापस लेने और प्रोफेसर से माफी मांगने का दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल ने यहां तक कह दिया कि अगर वो शिकायत नहीं लौटाएगी, तो जीवन समाप्त करने के लिए मजबूर हो जाएगी. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीड़िता कॉलेज के प्रिंसिपल के कार्यालय में बैठी दिखाई दे रही है, माना जा रहा है कि वह उसी दिन अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी.

calender
18 July 2025, 02:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag