Paytm लोन नहीं चुका पा रहा था शख्स, चाकू लेकर आया रिकवरी एजेंट और...
Paytm Loan: लोन लोगों की जिंदगियां खराब कर देता है. यहां तक कि खुदकुशी जैसे कदम उठाने पर भी मजबूर कर देता है. जिस उम्मीद से लोन लिया जाता है वो काम उस उम्मीद के मुताबिक नहीं होने पर किश्ते समय पर नहीं दे पाते. हाल ही में हैदराबाद के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. वो पेटीएम लोन नहीं चुका पा रहा था. जिसकी वजह से लोन रिकवरी वाला चाकू लेकर आ गया. पढ़िए पूरी खबर

Paytm Loan: ऑनलाइन लोन लेकर बहुत से लोगों को फंसते हुए देखा और सुना होगा. यहां तक कि कुछ लोग खुदकुशी जैसा कदम भी उठा लेते हैं. इसके अलावा कुछ रिकवरी एजेंट भी इतनी बदतमीजी के साथ पेश आते हैं जिसकी कोई हद नहीं होती. कुछ लोग आपके पर्सनल डाटा के या फिर परिवार के अन्य सदस्य के नाम पर ब्लैकमेल करने लगते हैं. ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक और ऐसी घटना सामने आई है. जिसमें एक शख्स लोन नहीं चुका पा रहा है तो रिकवरी वाला चाकू लेकर आया और धमकाने लगा.
घटना हैदराबाद की है. यहां एक शख्स ने फिनटेक प्लेटफॉर्म से 6 लाख रुपये का लोन लिया था. उसने यह लोन अपना कारोबार खोलने के लिए लिया था लेकिन वक्त पर लोन की किश्तें नहीं चुका पा रहा था. जिसकी वजह से उसके साथ यह घटना पेश आई. बताया जा रहा है कि शख्स का कारोबार उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ा जिसकी वजह से वो किश्ते नहीं चुका पा रहा था. इसके परिणामस्वरूप उसने पेटीएम से लिए गए लोन की ईएमआई का भुगतान नहीं किया. शुक्रवार को पेटीएम के लोन एजेंट एक रेस्टोरेंट में घुसे और लोन चुकाने के लिए उसे चाकू से धमकाया. खबरों के मुताबिक शख्स यहां पर अपने परिवार के साथ डिनर कर रहा था.
#Paytmloan agents allegedly threatened a customer, Ashok, with a knife to force loan repayment. Ashok had borrowed ₹6 lakh from Paytm for business development but faced financial difficulties and could not pay the installments on time. He had assured the agents of gradual pic.twitter.com/Jn0ij3hSrG
— Glint Insights Media (@GlintInsights) June 22, 2024
हालांकि उस शख्स ने रिकवरी एजेंट को यकीन दिलाया कि वह कुछ समय में रकम अदा कर देगा. पेटीएम आरबीआई के नियमों के कारण अपने मुनाफे पर गंभीर दबाव का सामना कर रही है. फरवरी 2024 में अपनी सहयोगी इकाई पर नियामक निर्देशों के कारण 9 बिलियन रुपये तक गिरने के बाद अप्रैल 2024 में पेटीएम का कर्ज बंटवारा 20 बिलियन रुपये तक पहुंच गया है. पेटीएम ने अपने कर्ज से जुड़े कारोबार में साल-दर-साल 48 फीसद की वृद्धि हासिल की और वित्त वर्ष 2024 में ₹52,390 करोड़ तक पहुंच गया.


