एक्स गर्लफ्रेंड को मारकर भागे शख्स की भारत से गिरफ्तारी, अमेरिका में दिया था वारदात को अंजाम
अमेरिका में भारतीय महिला निकिता गोडिशाला की हत्या के आरोपी पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा को इंटरपोल की मदद से तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया. गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद मामला हत्या में बदला और अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया संभावित है.

नई दिल्लीः अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या से जुड़ा मामला अब एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है. अमेरिका में हुई इस जघन्य वारदात के आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से की गई इस कार्रवाई ने एक लंबे समय से चल रही तलाश को समाप्त किया है.
अमेरिका में हत्या, भारत तक पहुंची जांच
अमेरिका के में रहने वाली 27 वर्षीय भारतीय अमेरिकी महिला निकिता राव गोडिशाला की हत्या के आरोप में उनके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. शर्मा पर आरोप है कि उसने अमेरिका में निकिता की हत्या की और वारदात के तुरंत बाद भारत भाग गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी एजेंसियों ने इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी तलाश शुरू की थी.
गुमशुदगी की रिपोर्ट से खुला हत्या का राज
2 जनवरी को निकिता के लापता होने की सूचना सामने आई थी. इस संबंध में अर्जुन शर्मा ने हॉवर्ड काउंटी पुलिस से संपर्क कर बताया था कि उसने निकिता को आखिरी बार नए साल की पूर्व संध्या पर देखा था. शुरुआत में मामला गुमशुदगी का माना गया, लेकिन शर्मा के बयानों और गतिविधियों ने जल्द ही पुलिस के संदेह को बढ़ा दिया. जांच में यह सामने आया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले दिन ही शर्मा अमेरिका छोड़कर भारत के लिए रवाना हो गया था. इस जानकारी ने पूरे मामले की दिशा बदल दी.
अपार्टमेंट से मिला शव
पुलिस ने संदेह के आधार पर मैरीलैंड के कोलंबिया इलाके में स्थित शर्मा के अपार्टमेंट के लिए तलाशी वारंट हासिल किया. 3 जनवरी को जब पुलिस ने वहां जांच की, तो निकिता का शव अपार्टमेंट के अंदर से बरामद हुआ. अधिकारियों के अनुसार, महिला के शरीर पर चाकू के कई वार किए गए थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है. इसके बाद मामले को औपचारिक रूप से हत्या की जांच में बदल दिया गया. पुलिस को आशंका है कि यह घरेलू हिंसा से जुड़ा अपराध हो सकता है.
हत्या के आरोप
हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ प्रथम और द्वितीय श्रेणी की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया. हालांकि, हत्या के पीछे का सटीक मकसद अभी भी जांच के दायरे में है और अधिकारी हर पहलू की पड़ताल कर रहे हैं.
क्या काम करती थीं निकिता?
निकिता गोडिशाला एक प्रतिभाशाली डेटा विश्लेषक थीं और फरवरी 2025 से वेडा हेल्थ में डेटा और स्ट्रेटेजी एनालिस्ट के रूप में कार्यरत थीं. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें हाल ही में कंपनी की ओर से “ऑल-इन अवार्ड” से सम्मानित किया गया था. वह मैरीलैंड के एलिकॉट सिटी में स्वतंत्र रूप से रह रही थीं.
भारत के सहयोग से गिरफ्तारी
शर्मा के भारत पहुंचने के बाद अमेरिकी संघीय एजेंसियों ने भारतीय अधिकारियों से संपर्क साधा. लगातार निगरानी और सूचनाओं के आदान-प्रदान के बाद इंटरपोल की मदद से तमिलनाडु में उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी. अब उसके अमेरिका प्रत्यर्पण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है.
दूतावास की भूमिका
मामले के तूल पकड़ने के बाद अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने पुष्टि की कि वह निकिता के परिवार के संपर्क में है और उन्हें हरसंभव कांसुलर सहायता प्रदान कर रहा है. साथ ही, अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि एक वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति इस मामले का आरोपी नहीं है.


