वेनेजुएला के बाद अब ग्रीनलैंड पर अमेरिका की नजर? US के नए प्लान से दुनिया में मचा 'हड़कंप'
सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट सामने आया है, जिसने सभी की धड़कने बढ़ा दी है. ट्रंप प्रशासन के एक बड़े अधिकारी की पत्नी ने ग्रीनलैंड का एक नक्शा शेयर किया और "जल्दी" शब्द लिखा.

ट्रंप प्रशासन के एक बड़े अधिकारी की पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है. केटी मिलर ने ग्रीनलैंड का एक नक्शा शेयर किया, जिसमें अमेरिकी झंडा लपेटा हुआ था और साथ में "जल्दी" शब्द लिखा था.
यह पोस्ट वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के कुछ घंटों बाद आई, जिससे लोग अटकलें लगाने लगे कि क्या अमेरिका अब ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की योजना बना रहा है. केटी मिलर ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीवन मिलर की पत्नी हैं और खुद भी राजनीतिक भूमिका निभा चुकी हैं.
केटी मिलर का विवादास्पद पोस्ट
केटी मिलर ने पहले ट्रंप सरकार में उपराष्ट्रपति माइक पेंस की कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में काम किया था. दूसरे कार्यकाल में वे DOGE एडवाइजर रहीं. उनके इस पोस्ट ने वॉशिंगटन से लेकर यूरोप तक चर्चा छेड़ दी. पोस्ट में ग्रीनलैंड को अमेरिकी सितारों और पट्टियों से ढका दिखाया गया था.
कई लोगों का मानना है कि यह ट्रंप की पुरानी इच्छा को जाहिर करता है, जब उन्होंने ग्रीनलैंड को खरीदने की बात कही थी. अब "जल्दी" शब्द से लगता है कि अमेरिका कोई बड़ा कदम उठा सकता है.
SOON pic.twitter.com/XU6VmZxph3
— Katie Miller (@KatieMiller) January 3, 2026
डेनमार्क और ग्रीनलैंड की प्रतिक्रिया
डेनमार्क के अमेरिका में राजदूत जेस्पर मोलर सोरेंसन ने इस पर हल्की फटकार लगाई. उन्होंने मिलर का पोस्ट री-पोस्ट किया और दोनों देशों के मजबूत रक्षा संबंधों की याद दलाई. सोरेंसन ने लिखा कि अमेरिका और डेनमार्क करीबी सहयोगी हैं. ग्रीनलैंड पहले से नाटो का हिस्सा है और आर्कटिक क्षेत्र में सुरक्षा के लिए दोनों मिलकर काम करते हैं.
ग्रीनलैंड के प्रीमियर जेन्स फ्रेडरिक नीलसेन ने सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह तस्वीर कुछ नहीं बदलती. हमारा देश बिकाऊ नहीं है और हमारा भविष्य सोशल मीडिया से तय नहीं होता. यह पोस्ट अपमानजनक है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.
सोशल मीडिया पर बहस
ग्रीनलैंड के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ओरला जोएलसेन ने ट्रंप के पुराने बयानों का जिक्र किया. दो हफ्ते पहले ट्रंप ने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड जरूरी है. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी कहा कि ट्रंप सिर्फ बातें नहीं करते, वे अमल करते हैं. ब्रिटिश लेखक ओवेन जोन्स ने यूरोपीय नेताओं पर तंज कसा.
उन्होंने कहा कि ट्रंप ग्रीनलैंड को हड़प लेंगे और यूरोप सिर्फ "स्थिति पर नजर रखने" की बात करेगा. वॉशिंगटन में कई लोग अब "जल्दी" की भविष्यवाणी पर यकीन करने लगे हैं.
एक साल पहले की घटना
लगभग एक साल पहले, 7 जनवरी 2025 को ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क ग्रीनलैंड गए थे. इसे एक तरह की जांच मिशन माना गया. अब मिलर का पोस्ट उस घटना से जुड़ रहा है. क्या अमेरिका वाकई ग्रीनलैंड पर दावा ठोकेगा? यह सवाल सभी के मन में है.


