US में न्यू ईयर ईव से लापता भारतीय महिला का मिला शव, एक्स ब्वॉयफ्रेंड भाग गया भारत

अमेरिका के मैरीलैंड में 27 वर्षीय भारतीय युवती निकिता गोदिशाला की हत्या का मामला सामने आया है. शव पूर्व प्रेमी के अपार्टमेंट से मिला, जो गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भारत फरार हो गया.

अमेरिका में नव वर्ष की पूर्व संध्या से लापता 27 वर्षीय भारतीय युवती की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां यह घटना मैरीलैंड के एलिकॉट सिटी की है, जहां निकिता गोदिशाला नाम की युवती का शव उसके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट से बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.

मृतक निकिता गोदिशाला भारत की रहने वाली थीं और अमेरिका में एक प्रतिष्ठित कंपनी में डेटा और स्ट्रेटेजी एनालिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं. निकिता को आखिरी बार 31 दिसंबर को देखा गया था, जिसके बाद से वह लापता बताई जा रही थीं. उनके अचानक गायब होने से परिवार और दोस्तों में चिंता बढ़ गई थी.

पूर्व प्रेमी पर हत्या का शक

पुलिस के अनुसार, 3 जनवरी को तलाशी वारंट के तहत अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट की जांच की गई. इसी दौरान निकिता का शव बरामद हुआ. शुरुआती जांच में उनके शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

जांचकर्ताओं का कहना है कि निकिता की हत्या का शक उनके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा पर है. पुलिस का मानना है कि 31 दिसंबर की शाम, लगभग 7 बजे के बाद किसी समय यह घटना हुई. हत्या के बाद आरोपी ने कथित तौर पर सबूत छिपाने की कोशिश की और इसके कुछ समय बाद भारत के लिए रवाना हो गया.

आरोपी ने ही दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

हैरानी की बात यह है कि आरोपी अर्जुन शर्मा ने ही 2 जनवरी को पुलिस में निकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसने निकिता को आखिरी बार 31 दिसंबर को अपने अपार्टमेंट में देखा था. हालांकि, रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसी दिन वह अमेरिका से भारत चला गया, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया.

हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और जांच जारी है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है.

गोदिशाला परिवार के संपर्क में भारतीय दूतावास

इस मामले में भारतीय दूतावास भी सक्रिय हो गया है. दूतावास ने पुष्टि की है कि वह निकिता गोदिशाला के परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव कांसुलर सहायता दी जा रही है. साथ ही दूतावास स्थानीय अमेरिकी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है ताकि जांच में तेजी लाई जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag