निकिता गोडिशाला कौन थीं? अमेरिका में एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू मारकर की हत्या
अमेरिका के मैरीलैंड में एलिकॉट सिटी की 27 साल की निकिता गोडिशाला 2 जनवरी से अचानक लापता हो गई थीं. रविवार को हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने दिल दहला देने वाली खबर दी, निकिता का शव उनके एक्स प्रेमी अर्जुन शर्मा के कोलंबिया स्थित अपार्टमेंट से बरामद हुआ.

नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड राज्य से पिछले सप्ताह लापता हुई 27 वर्षीय भारतीय महिला निकिता गोडिशाला मृत पाई गई हैं. पुलिस को आशंका है कि उनकी हत्या उनके पूर्व प्रेमी ने की है, जो वारदात के बाद फरार हो गया. यह मामला सामने आते ही स्थानीय प्रशासन और भारतीय समुदाय में शोक और आक्रोश का माहौल है.
हॉवर्ड काउंटी पुलिस के अनुसार, एलिकॉट सिटी की रहने वाली निकिता गोडिशाला 2 जनवरी को लापता हुई थीं. रविवार को जारी बयान में पुलिस ने बताया कि उनका शव कोलंबिया स्थित उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है. शव पर चाकू के गंभीर घाव पाए गए हैं, जिसके बाद मामले को हत्या मानते हुए जांच तेज कर दी गई है.
पुलिस ने क्या जानकारी दी
पुलिस के मुताबिक, 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा ने 2 जनवरी को निकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने कहा था कि उसने निकिता को आखिरी बार नए साल की शाम मैरीलैंड सिटी स्थित अपने अपार्टमेंट में देखा था.
हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के तुरंत बाद ही शर्मा भारत के लिए रवाना हो गया. इसके अगले दिन, 3 जनवरी को, जांच अधिकारियों ने उसी अपार्टमेंट में निकिता का शव बरामद किया. जासूसों का मानना है कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे के बाद किसी समय निकिता की हत्या की गई. पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ फर्स्ट और सेकंड-डिग्री मर्डर के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
कौन थी निकिता गोडिशाला?
निकिता गोडिशाला मैरीलैंड के कोलंबिया स्थित वेदा हेल्थ में डेटा और स्ट्रेटेजी एनालिस्ट के पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने फरवरी 2025 में इस कंपनी को जॉइन किया था और एक साल से भी कम समय में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ऑल-इन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
इस उपलब्धि को लिंक्डइन पर साझा करते हुए निकिता ने लिखा था, यह अवॉर्ड मुझे उस मकसद और जिम्मेदारी की याद दिलाता है जिसे मैं आगे बढ़ा रही हूं. मैं इरादे, क्रिएटिविटी और उसी ‘ऑल-इन’ एनर्जी के साथ योगदान देना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं जो मुझे यहां तक लाई है. यह आगे बढ़ने, कुछ बनाने और 2026 में गति के साथ कदम रखने के लिए है.
निकिता का करियर और शैक्षणिक सफर
वेदा से पहले निकिता ने एक साल से अधिक समय तक मैनेजमेंट साइंसेज फॉर हेल्थ में डेटा एनालिसिस और विज़ुअलाइजेशन स्पेशलिस्ट (टेक्निकल एडवाइजर) के तौर पर काम किया था. इससे पहले, जून 2022 से मई 2023 तक वह यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी से जुड़ी रहीं.
भारत में उन्होंने कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल्स में डेढ़ साल तक क्लिनिकल फार्मासिस्ट इंटर्न और फिर दो साल तक क्लिनिकल डेटा स्पेशलिस्ट के रूप में कार्य किया. निकिता ने जून 2015 से सितंबर 2021 के बीच जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से फार्मेसी की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद वह अमेरिका गईं और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी से हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की.
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, निकिता को इंग्लिश, हिंदी और तेलुगु भाषाओं का ज्ञान था और उन्हें डेटा-ड्रिवन इनसाइट्स का इस्तेमाल करके हेल्थकेयर सिस्टम को बेहतर बनाने और मरीजों के नतीजों को सुधारने का जुनून था.


