score Card

पुणे में पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर महिला के साथ बस में बलात्कार, हिस्ट्रीशीटर है आरोपी

पुणे और आस-पास के अहिल्यानगर जिले में गाडे के खिलाफ चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के कम से कम छह मामले दर्ज हैं. दत्तात्रेय डकैती के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद वह 2019 से जमानत पर बाहर है. पुणे जिले के शिकारपुर और शिरुर पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. अहिल्यानगर जिले में भी उसके खिलाफ आरोप दर्ज हैं. पिछले साल ही उसके खिलाफ पुणे में चोरी का मामला दर्ज हुआ था. पुणे पुलिस की एक टीम उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए उसके भाई से पूछताछ कर चुकी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पुणे में पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर एक 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया गया. इस घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे एक हिस्ट्रीशीटर है. वह 2019 से जमानत पर बाहर है. युवती द्वारा सुबह बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद से शहर में उसकी तलाश जारी है. पुलिस ने आठ टीमें और खोजी कुत्ते तैनात किए हैं.

आरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे

पुणे और आस-पास के अहिल्यानगर जिले में गाडे के खिलाफ चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के कम से कम छह मामले दर्ज हैं. दत्तात्रेय डकैती के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद वह 2019 से जमानत पर बाहर है. पुणे जिले के शिकारपुर और शिरुर पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. अहिल्यानगर जिले में भी उसके खिलाफ आरोप दर्ज हैं. पिछले साल ही उसके खिलाफ पुणे में चोरी का मामला दर्ज हुआ था. पुणे पुलिस की एक टीम उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए उसके भाई से पूछताछ कर चुकी है.

बलात्कार की यह घटना शहर के सबसे व्यस्ततम बस स्टैंड में से एक स्वारगेट बस स्टैंड पर हुई. पुलिस के अनुसार, जब गाडे ने महिला को धोखे से खाली बस में चढ़ाया, उसका दरवाज़ा बंद किया और उसके साथ मारपीट की, तो आस-पास लोग मौजूद थे. 

बस स्टैंड पर कर ही थी इंतजार

डिप्टी कमिश्नर स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती दिख रही है. दरअसल, पुलिस ने फुटेज से उसकी पहचान कर ली है. पाटिल ने पुष्टि की कि घटना के समय स्टेशन परिसर में कई लोग और कई बसें मौजूद थीं. महिला सुबह करीब 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी. 

फोन पर अपनी फ्रेंड को बताई घटना

एमएसआरटीसी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने उसे खाली बस में ले जाकर कंडक्टर होने का दावा किया. जब उसने बताया कि बस खाली है, उस वक्त  बस में लोग सो रहे हैं. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद बस से अपने घर चली गई और रास्ते में फोन पर अपनी एक सहेली को घटना बताई. सहेली की सलाह पर वह बस से उतरी और पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत की.
 

calender
27 February 2025, 09:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag