score Card

Instagram पर शो हो रहा Violent, Vulgar और Sensitive कंटेंट, जानें क्या हो सकती है वजह?

Instagram Sensitive content: इंस्टाग्राम यूजर्स को पिछले कुछ घंटों से अपने फीड में अचानक से हिंसक, अश्लील और संवेदनशील कंटेंट देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है, जिससे इस मुद्दे को लेकर चिंता बढ़ गई है. कुछ इसे तकनीकी गड़बड़ी मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह एल्गोरिदम में किसी बदलाव का नतीजा हो सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Instagram Sensitive content: इंस्टाग्राम यूजर्स को हाल ही में अपने फीड में हिंसक, अश्लील और संवेदनशील कंटेंट देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके रील्स और फीड में अचानक से परेशान करने वाले वीडियो और पोस्ट दिखाई देने लगे हैं. आखिर इसकी क्या वजह हो सकती है. क्या ये कोई टेक्निकल ग्लिच है या कोई सोची समझी चाल. ये जानना बेहद दिलचस्प रहेगा. 

यूजर्स सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर इंस्टाग्राम पर ऐसा क्यों हो रहा है. हालांकि, अब तक मेटा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि या तो यह कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम में किसी बग की वजह से हो रहा है या फिर इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में कुछ बदलाव किए गए हैं.

यूजर्स कर रहे शिकायत

दुनियाभर में कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फीड में NSFW (Not Safe For Work) और हिंसक कंटेंट की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने सवाल किया, "क्या किसी और ने भी इंस्टाग्राम पर ऐसा देखा है? पिछले कुछ घंटों में मेरे IG रील्स फ़ीड में अचानक से हिंसक या विचलित करने वाले वीडियो दिखने लगे हैं. यह बेतरतीब लगता है. क्या यह कोई गड़बड़ी है या एल्गोरिदम में बदलाव हुआ है?" एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, "इंस्टाग्राम को क्या हो रहा है? मैं हर कुछ स्क्रॉल पर केवल संवेदनशील और हिंसक सामग्री देख रहा हूं?"

शो हो रहा संवेदनशील कंटेंट

एक तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, "क्या यह सिर्फ मैं ही हूं या इंस्टाग्राम रील्स अभी बहुत हिंसक हो गई हैं? मुझे केवल लड़ाई के वीडियो और एक-दूसरे को धोखा देने वाले जोड़े ही मिल रहे हैं." एक अन्य यूजर ने रिपोर्ट किया, "अब तक, मुझे लड़ाई के 12 इंस्टाग्राम रील मिले हैं और एक बॉडीकैम फुटेज जिसमें एक बाल शिकारी को घातक रूप से गोली मार दी गई है. यह चिंताजनक है."

क्या हो सकती है वजह?

  • मेटा ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार इंस्टाग्राम के कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम में कोई तकनीकी खराबी इसका कारण हो सकती है. 

  • वोकल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम का एआई सिस्टम संवेदनशील सामग्री की पहचान कर उसकी दृश्यता को सीमित करता है. अगर सिस्टम में कोई खराबी आती है, तो यह कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकता है, जिससे फ़ीड पर हिंसक और अश्लील सामग्री दिखने लगती है.

  • इसके अलावा, हो सकता है कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में कोई अपडेट हुआ हो, जिसके कारण इस तरह की सामग्री को गलती से प्राथमिकता मिल रही हो.

calender
27 February 2025, 08:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag