score Card

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैण्ड को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर

अफगानिस्तान और इंग्लैण्ड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आज आठवां मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैण्ड को 8 रन से हरा दिया. मैच हारने के बाद इंग्लैण्ड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. इस धमाकेदार मुकाबले में इब्राहिम जादरान ने शानदार 177 रन की पारी खेली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अफगानिस्तान और इंग्लैण्ड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आज आठवां मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैण्ड को 8 रन से हरा दिया. मैच हारने के बाद इंग्लैण्ड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. इस धमाकेदार मुकाबले में इब्राहिम जादरान ने शानदार 177 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए.

जो रूट का शतक गया बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती झटकों के बाद जो रूट ने मोर्चा संभाला और 101 गेंदों में शतक जमाया. हालांकि, उनके अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया. इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 317 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह अफगानिस्तान ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.

अफगानिस्तान का ऐतिहासिक प्रदर्शन

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अज़मतुल्लाह ओमरजई और राशिद खान ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी, जबकि इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर खत्म हो गया.

अफगानिस्तान की यह जीत उनके क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जा रही है, जिससे उन्होंने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.

calender
26 February 2025, 10:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag