score Card

Champions Trophy 2025: लंबे समय बाद इस धाकड़ बल्लेबाज ने जड़ा शतक, 17वां वनडे शतक किया पूरा

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोक दिया. उन्होंने 101 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपना 17वां वनडे शतक पूरा किया और इंग्लैंड को 300+ रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. इस शानदार पारी के साथ रूट ने इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोक दिया. उन्होंने 101 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपना 17वां वनडे शतक पूरा किया और इंग्लैंड को 300+ रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. इस शानदार पारी के साथ रूट ने इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड इयोन मोर्गन (14 शतक) के नाम था.

5.5 साल बाद वनडे में ठोका शतक

जो रूट ने साढ़े 5 साल के लंबे अंतराल के बाद वनडे में शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने 14 जून 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैम्पटन में आखिरी वनडे शतक लगाया था. लंबे समय से वनडे में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

टीम को संभाला, फिर लगाया शतक

रूट 6.1 ओवर में 30 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए. उन्होंने पहले हैरी ब्रूक और फिर जोस बटलर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. एक छोर से इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे, लेकिन रूट टिके रहे और 42वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया.

इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ा

रूट ने इस शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 50+ शतक लगाने वाले 9 बल्लेबाजों की सूची में अपनी जगह बना ली. यह उनके करियर का 53वां इंटरनेशनल शतक था, जिससे उन्होंने ब्रायन लारा की बराबरी कर ली. इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज इंजमाम उल हक (20,580 रन) को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,667 रन पूरे कर लिए.

जो रूट का यह धमाकेदार प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद अहम साबित हुआ और उन्होंने यह दिखा दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं.

calender
26 February 2025, 10:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag