दिल्ली-NCR में 19 साल बाद सबसे गर्म फरवरी, दो दिन बारिश से मिलेगी राहत
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस साल फरवरी ने रिकॉर्डतोड़ गर्मी दर्ज की है. 19 सालों में पहली बार तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में हल्की बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस साल फरवरी ने गर्मी के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. 19 साल में पहली बार बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह फरवरी का अब तक का सबसे गर्म दिन बन गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके पीछे शुष्क हवाएं और साफ आसमान मुख्य कारण हैं. हालांकि, दो दिन बाद हल्की बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
इस असामान्य गर्मी ने दिल्लीवासियों को चौंका दिया है. आमतौर पर फरवरी में हल्की ठंड बनी रहती है, लेकिन इस बार धूप इतनी तीखी है कि लोगों ने गर्मियों के कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसमी घटनाओं के बदलते पैटर्न के कारण यह अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिल रहा है.
19 सालों में सबसे गर्म फरवरी
दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक है. यह 19 सालों में फरवरी का सबसे गर्म दिन था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ता तापमान मार्च जैसी गर्मी का एहसास करा रहा है.
दो दिन बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान बादल छाने और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. हालांकि, यह राहत अस्थायी होगी, क्योंकि मार्च की शुरुआत के साथ ही फिर से तापमान बढ़ने के संकेत हैं.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. शनिवार और रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. हालांकि, सोमवार से आसमान साफ होने के साथ ही तापमान फिर से बढ़ने लगेगा.


