Aaj Ki Taza Khabar: ठंड-शीतलहर से राहत नहीं, थाईलैंड में धमाका, अयोध्या जाएगा पीएमओ का प्रतिनिधिमंडल

Aaj Ki Taza Khabar: सर्दी की मार झेल रहे लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलती नहीं दिख रही है. एक बार फिर से शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगा. इसके साथ ही आज आज दोपहर तक रामलला की मूर्ति गर्भगृह में लाई जा सकती है. दूसरी तरफ थाईलैंड के सुफान बुरी प्रांत में बुधवार को एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट हो गया. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें. 

1-सर्दी से अभी भी राहत नहीं, शीतलहर और ठंड का अलर्ट जारी, जानिए अपने इलाके का मौसम 

इन दिनों मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक कड़ाके की ठंड जारी है. सर्दी की मार झेल रहे लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत में कोहरा, ठंडे दिन और शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

2-आज PMO का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या में पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का लेगा जायजा 

अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगा. इस दल में पीएमओ के अधिकारी समेत एसपीजी उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे. यह दल मुख्य रूप से 22 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की समीक्षा करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

3-दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीता तीसरा टी20 मैच, अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले का नतीजा एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर खेलने के बाद निकला. सबसे पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने 212 रन बनाकर मैच टाई किया. जिसके बाद पहला सुपर ओवर खेला. पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाए और मुकाबला एक बार फिर टाई रहा. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने 10 रनों से जीत हासिल की. भारतीय टीम के लिए दूसरा सुपर ओवर रवि बिश्नोई ने फेंका. यहां पढ़ें पूरी खबर...

4-थाईलैंड में बड़ा हादसा, पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, 23 लोगों की मौत 

Thailand Explosion: थाईलैंड के सुफान बुरी प्रांत में बुधवार को एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट हो गया. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना बैंकॉक से लगभग 60 मील उत्तर पश्चिम में स्थित फैक्ट्री में हुई है. हादसे के वक्त फैक्ट्री में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अन्य जरूरी खबरें 

अन्य जरूरी खबरें 

5-आज दोपहर पौने एक बजे गर्भगृह में रखी जा सकती है रामलला की मूर्ति: सूत्र
6-आज असम में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा 
7-लोकसभा से पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव
8-Pakistan ने Iran में किया अटैक, Airstrike के जवाब में कई आतंकी ठिकानों पर हमले का दावा  

 

calender
18 January 2024, 07:02 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो