score Card

दिल्ली में AAP की हैट्रिक या BJP की वापसी? वोटों की गिनती से पहले जानें अहम बातें

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. इससे यह तय होगा कि आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी या भारतीय जनता पार्टी की वापसी होगी. चुनाव से पहले आए एग्जिट पोल्स में BJP को बढ़त मिलने के संकेत दिए गए हैं, लेकिन AAP ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए पूर्ण बहुमत का दावा किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की जनता ने किसे सत्ता सौंपने का फैसला किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे, जिससे यह तय होगा कि क्या अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी या भारतीय जनता पार्टी (BJP) 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी. चुनाव से पहले जारी किए गए एग्जिट पोल्स में भाजपा को बढ़त मिलने के संकेत दिए गए हैं, लेकिन आप ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए पूर्ण बहुमत का दावा किया है.

चुनाव आयोग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसमें अलग-अलग केंद्रों पर राउंड वाइज वोटों की गिनती की जाएगी. जिन क्षेत्रों में ज्यादा राउंड की काउंटिंग होगी, वहां नतीजे देर से आएंगे, जबकि कम राउंड वाली सीटों के नतीजे जल्दी घोषित होने की संभावना है.

कहां और कैसे हो रही है वोटों की गिनती?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था. अब सभी की नजरें मतगणना पर हैं, जो दिल्ली के 19 विभिन्न केंद्रों पर की जा रही है. शाहदरा, मध्य दिल्ली, पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है. वहीं, उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों में दो-दो और नई दिल्ली व उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

कांग्रेस की स्थिति और एग्जिट पोल के आंकड़े

बीते दो चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, और इस बार भी एग्जिट पोल के अनुमान कांग्रेस के लिए उत्साहजनक नहीं हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस को शून्य से दो-तीन सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, भाजपा को बढ़त दी गई है, जबकि आप के लिए यह चुनाव एक कड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.

शराब नीति मामला और AAP सरकार पर संकट

आप सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली की शराब नीति से जुड़ा घोटाला बना हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया इस मामले में जेल में रह चुके हैं. इन मामलों के बीच आम आदमी पार्टी को इस बार मतदाताओं की राय जानने का इंतजार है.

भाजपा का दावा - 50 सीटों पर जीत

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी इस बार 50 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट और अराजक शासन से ऊब चुकी है और उन्होंने इस बार निर्णायक रूप से बदलाव के लिए मतदान किया है."

AAP का पलटवार - हैट्रिक का भरोसा

AAP ने एग्जिट पोल के अनुमानों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है कि वह 50 से अधिक सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा, "हमारी जमीनी रिपोर्ट के मुताबिक AAP 50 से अधिक सीटों पर निर्णायक जीत दर्ज करने जा रही है, जबकि 7-8 सीटों पर कड़ी टक्कर है. विपक्ष एग्जिट पोल के जरिए गलत नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहा है."

भाजपा पर विधायकों को तोड़ने के आरोप

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर AAP विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके बाद दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने उनके घर जाकर सबूत मांगे. हालांकि, केजरीवाल ने अधिकारियों से मिलने से इनकार कर दिया और उन्हें नोटिस थमा दिया गया.

AAP ने दावा किया कि भाजपा ने उसके उम्मीदवारों को 15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का लालच देकर पाला बदलने की कोशिश की. भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और AAP से आरोप वापस लेने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा है.

पिछले चुनावों में AAP का प्रदर्शन

2015 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 67 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. 2020 में भी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी. अगर इस बार भाजपा जीतती है, तो यह AAP के लिए बड़ा झटका होगा, लेकिन अगर AAP फिर से सत्ता में आती है, तो यह उसके लिए एक और मजबूत जनादेश होगा.

calender
08 February 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag