score Card

 Weather Today: दिल्ली में तेज हवाओं से बढ़ी ठंड, 5 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना  

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. तेज रफ्तार हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है, जिससे लोगों को फिर से सर्दी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Weather Today: फरवरी में दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने फिर करवट ले ली है. दिन में कभी धूप तो कभी तेज़ ठंडी हवाओं के झोंके लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहे हैं. 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है. वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड अभी भी बरकरार है.  

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा, नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी 10 से 12 फरवरी तक लगातार बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.  

दिल्ली में कितनी गिरेगी ठंड?  

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1-2 डिग्री कम था. आने वाले दिनों में भी तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. तेज़ हवाओं के चलते लोगों को सर्दी का अहसास ज्यादा हो सकता है.  

उत्तर भारत में कब तक रहेगा ठंडा मौसम?  

फरवरी में आमतौर पर तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठंड को बनाए रखा है. इन हवाओं का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश तक देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में हल्की ठंड बनी रह सकती है.  

नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ों पर भारी बारिश की चेतावनी  

मौसम विभाग के अनुसार, असम, अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में 10 और 11 फरवरी को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 8 से 12 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. इन इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.  

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा  

दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों तक तापमान 2-3 डिग्री बढ़ने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत में पहले 2-3 डिग्री गिरावट होगी, फिर अगले तीन दिनों में तापमान 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है. महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

ओडिशा और पूर्वी भारत में मौसम का हाल  

मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा में 9 फरवरी तक घने कोहरे का प्रभाव रहेगा. वहीं, असम और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से तापमान में असामान्यता देखी जा सकती है. असम, अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में 12 फरवरी तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है.  

दिल्ली और उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ठंड का असर बना रहेगा. वहीं, नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. ऐसे में यात्रा से पहले मौसम का अपडेट जरूर देख लें.  

calender
08 February 2025, 06:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag