गुरदासपुर के बाद अब पुंछ से पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक, पहलगाम हमले के बाद लगातार बढ़ रही भारत में घुसपैठ
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और पंजाब के गुरदासपुर में भारतीय सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को अवैध घुसपैठ के प्रयास में पकड़ा है. इनमें एक युवक घने जंगल में छिपा मिला, जिसके पास पाक मुद्रा और पहचान पत्र बरामद हुआ. यह घटनाएं भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच हुई हैं, जिसमें पहले भी राजस्थान और कश्मीर में ऐसे मामलों ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए मजबूर किया है. जांच जारी है और सतर्कता बढ़ा दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सेना ने एलओसी पर निगरानी और चौकसी को और मजबूत कर दिया है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियाँ तैनात की गई हैं और सभी सुरक्षा बलों को सतर्क स्थिति में रखा गया है.
पंजाब में भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
इससे एक दिन पहले रविवार रात को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक 24 वर्षीय पाकिस्तानी युवक को भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते समय पकड़ लिया. यह गिरफ्तारी सीमा चौकी साहापुर के पास हुई, जहां बीएसएफ जवानों ने भारतीय इलाके में लगभग 250 मीटर अंदर एक नाले के पास संदिग्ध हरकतें देखीं.
घने जंगल से पकड़ा गया घुसपैठिया
जवानों ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की. संदिग्ध व्यक्ति घने जंगल में छिपा हुआ मिला. बीएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) ने सतर्कता दिखाते हुए उसे बिना किसी संघर्ष के गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी पहचान पाकिस्तान के गुजरांवाला निवासी हुसैन के रूप में की गई है.
पकड़े गए युवक के पास से पाक मुद्रा और आईडी बरामद
गिरफ्तारी के बाद सुरक्षाबलों को हुसैन के पास से पाकिस्तान की मुद्रा और एक राष्ट्रीय पहचान पत्र मिला. उसे प्रारंभिक पूछताछ के लिए पास की सीमा चौकी पर लाया गया है. अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के दौरान उसके इरादों और भारत में प्रवेश के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं उसका किसी आतंकी संगठन से संबंध तो नहीं है.
भारत-पाक के बीच बढ़ता तनाव
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव पहले से ही चरम पर है. कुछ दिन पहले राजस्थान में भी एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया गया था. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने भी एक बीएसएफ जवान को पकड़ा था.
इन घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले ने भी भारत की सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त सतर्क कर दिया है.


