score Card

पाकिस्तान ने दी थी न्यूक्लियर हमले की धमकी?, जानें विदेश सचिव विक्रम मिसरी का जवाब, सीजफायर में अमेरिकी भूमिका को भी नकारा

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसद की समिति को बताया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष पारंपरिक सैन्य स्तर पर है, परमाणु खतरा नहीं है. पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान लिंक मिला है. चीनी प्लेटफॉर्म को लेकर चिंता को खारिज किया गया. ऑपरेशन सिंदूर सैन्य जवाबी कार्रवाई है. भारत 33 देशों में आतंकवाद के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को संसद की विदेश मामलों की स्थायी समिति को भारत-पाकिस्तान संघर्ष और हालिया घटनाओं पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संघर्ष पूरी तरह से पारंपरिक सैन्य क्षेत्र में हो रहा है और पाकिस्तान की ओर से कोई परमाणु संकेत नहीं हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह जानकारी दी गई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद सदस्य शामिल हुए.

पहलगाम आतंकी हमले की जांच में पाकिस्तान का लिंक

मिस्री ने बताया कि पहल्गाम आतंकी हमले की प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावरों ने हमले से पहले और हमले के दौरान पाकिस्तान में अपने आकाओं से संवाद किया था. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह भारत के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, जो वर्तमान सुरक्षा चिंताओं को दर्शाता है.

पाकिस्तान द्वारा चीनी प्लेटफार्मों के उपयोग पर चिंता

कुछ पैनल सदस्यों ने पाकिस्तान द्वारा चीनी प्लेटफार्मों के संभावित उपयोग के बारे में चिंता जताई, लेकिन मिस्री ने इन्हें अप्रासंगिक बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि भारत ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया था, जिससे उनकी परिचालन क्षमता सीमित हो गई थी.

ऑपरेशन सिंदूर

यह ब्रीफिंग ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में हुई, जो पहल्गाम हमले का बदला लेने के लिए चल रहा भारतीय सैन्य अभियान है. 10 मई को सैन्य कार्रवाइयों में अस्थायी रोक लगाने पर सहमत होने से पहले भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच कई बार गहन मुठभेड़ हुई थी.

आतंकवाद-रोधी प्रयासों को बढ़ावा देना

इस बीच, सरकार ने आतंकवाद-रोधी प्रयासों पर भारत की स्थिति प्रस्तुत करने के लिए 33 देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा की है, जो आतंकवादी नेटवर्कों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने की भारत की व्यापक रणनीति को दर्शाता है.

calender
19 May 2025, 07:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag