score Card

PM मोदी के बाद राष्ट्रपति से मिले अमित शाह, जानिए क्या है इस मुलाकात के मायने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अलग-अलग मुलाकात की. इन बैठकों के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ. यह घटनाक्रम संसद में जारी गतिरोध, बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन विस्तार और उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बीच सामने आया है. अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने की खबरों के बाद भी यह मुलाकातें महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अलग-अलग मुलाकात की. ये बैठकें राष्ट्रपति भवन में हुईं, लेकिन इनका उद्देश्य आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया गया.


विदेश यात्रा के बाद राष्ट्रपति से मिले PM मोदी 
आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'  पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.” यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की हालिया यात्रा के बाद राष्ट्रपति से पहली मुलाकात थी.

अमित शाह ने भी साझा की तस्वीर
वहीं, पीएम मोदी की मुलाकात के कुछ घंटों बाद एक और पोस्ट सामने आई, जिसमें कहा गया, “गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की.” इसके साथ अमित शाह ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर राष्ट्रपति के साथ अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, “माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की.”
 


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से इस बैठक पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

संसद में गतिरोध के बीच हुई मुलाकातें
इन उच्चस्तरीय बैठकों का समय भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि संसद का मॉनसून सत्र फिलहाल गतिरोध का शिकार है. विपक्ष बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में किए गए ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है. संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' के अलावा कोई बड़ा विधायी कामकाज नहीं हो सका है.

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ा
दरअसल, बीते सप्ताह लोकसभा ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया था. हालांकि, यह प्रस्ताव अब तक राज्यसभा में विचार के लिए नहीं रखा गया है. मणिपुर में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था.

US के टैरिफ और रूस से रक्षा सौदे पर भी नजर
प्रधानमंत्री मोदी की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसके साथ ही रूस से सैन्य उपकरण और कच्चे तेल की खरीद पर भी अमेरिका ने संभावित प्रतिबंधों की चेतावनी दी है.

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद बढ़ा राजनीतिक तापमान
इन मुलाकातों की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं. निर्वाचन आयोग ने अब उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख 9 सितंबर तय की है. इस चुनाव में राज्यसभा के सभी सदस्य (निर्वाचित और मनोनीत) और लोकसभा के सभी सांसद मतदान करेंगे.

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की राष्ट्रपति से मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब संसद में कामकाज ठप है, देश के पूर्वोत्तर में हालात संवेदनशील हैं और अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी चुनौतियां बढ़ रही हैं. इन सबके बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज़ होती नजर आ रही हैं.

calender
03 August 2025, 10:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag