दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें बाकी शहरों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Rain Forecast India: बारिश का मौसम अब अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन इसका रौद्र रूप अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जो रोमांच और चुनौती दोनों ला सकती है. साथ ही, दिल्ली-एनसीआर वालों सावधान हो जाइए, क्योंकि कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है, जो आपके गर्म कपड़ों को अलमारी से बाहर निकालने का इशारा दे रही है.

Rain Forecast India: मॉनसून कही से जा चूका है तो कई इलाकों में बूंदाबंदी और तेज बारिश आज भी जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 6 दिनों तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी. इसके अलावा गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी 1 से 4 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है. इस वर्ष बारिश और बाढ़ ने देश के कई हिस्सों में व्यापक तबाही मचाई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ. मौसम वैज्ञानिक यह अनुमान लगा रहे हैं कि ला नीना प्रभाव के चलते आने वाले महीनों में दिल्ली‑एनसीआर सहित उत्तरी भारत में तीव्र शीतलहर पड़ सकती है.
अगले 6 दिन तक मौसम का मिजाज
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र इन क्षेत्रों में अगले 6 दिनों तक बार-बार दाढ़ पड़ने की संभावना है. अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि गोवा में 1 अक्टूबर तक 'येलो अलर्ट' रहेगा, जहां हवा की गति 40–50 किमी/घंटा और तटीय इलाकों में 60 किमी/घंटा तक पहुंचने की आशंका है.
पश्चिम बंगाल
2 से 4 अक्टूबर के बीच बंगाल में सामान्य से मध्यम से भारी बारिश की स्थिति बनी रहने का अनुमान है.
वही बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ इन मध्य भारत के राज्यों में भी 4 अक्टूबर तक बिन ब्रेक की बारिश के शोर सुनने को मिल सकते हैं.
राजस्थान जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर आदि संभागों में बारिश हो सकती है. विशेष रूप से उदयपुर संभाग के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
दशहरे पर भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निम्न दबाव क्षेत्र ओडिशा में गर्दन गिराते बादल ले आएगा. 1 अक्टूबर को मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति, गंजम जिलों में गरज-खड़खड़ के साथ तीव्र बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. 2 अक्टूबर को यह बारिश कालाहांडी, कंधमाल, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, गंजम, गजपति, कटक, मयूरभंज, क्योंझर, नयागढ़, खुर्दा और पुरी जिलों में बनी रह सकती है.
30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर में बनने की संभावना एक ऊपरी वायु चक्रवात के कारण बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिससे समुद्र और तटीय इलाकों में स्थिति बिगड़ सकती है. विभाग ने मछुआरों को 1 और 2 अक्टूबर को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी है.
नासिक में बारिश का कहर
नासिक जिले में रविवार को हुई खूब बारिश ने गोदावरी नदी को खतरे की सीमा के करीब ला दिया. रामकुंड क्षेत्र के कई मंदिर जलमग्न हो गए. मौसम विभाग ने जिले में रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज और कल तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. कलवान तालुका की पुनाद नदी में बाढ़ के कारण काकने‑खेड़गांव से संपर्क कट गया है. गंगापुर, कश्यपी और गौतमी‑गोदावरी बांधों में पानी बढ़ने के कारण पानी छोड़ा गया है.


